नारकोटिक्स व एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में एक करोड़ की प्रतिबंधित दवा बरामद

One crore banned drugs found in joint raid of narcotics and STF
One crore banned drugs found in joint raid of narcotics and STF

जौनपुर,18 जनवरी (हि.स.)। शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के अयोध्या मार्ग स्थित एक ट्रांसपोर्ट की गोदाम से रविवार की देर रात नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो वाराणसी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। जहां से प्रतिबंधित दवा को भारी मात्रा में बरामद किया गया। बरामद दवा की कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही है। छापेमारी करने आए एसटीएफ चीफ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि शाहगंज से बड़ी तादाद में देश में प्रतिबंधित दवा को भेजने का काम देश के विभिन्न हिस्सों के साथ पड़ोसी देश बांग्लादेश और नेपाल तक किया जा रहा है। सूचना के आधार पर जानकारी इकट्ठा करके रविवार की देररात फैजाबाद मार्ग स्थित गोदाम के सामने खड़े दो ट्रकों पर लदे प्लाईवुड व चावल की बोरियों के बीच प्रतिबंधित दवाएं लादी जा रही थीं। टीम ने दोनों ट्रकों को कब्जे में लेते हुए मौके पर मौजूद ट्रांसपोर्ट संचालक को हिरासत में ले लिया है। ट्रकों के साथ ही ट्रांसपोर्ट के गोदाम में बड़ी तादाद में प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई हैं।विधिक कार्यवाही की जा रही है।आगे और जांच जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in