on-the-eve-of-hazrat-ali-jayanti-festivals-and-procession-seminars-will-be-organized
on-the-eve-of-hazrat-ali-jayanti-festivals-and-procession-seminars-will-be-organized

हजरत अली जयंती की पूर्व संध्या पर महफिलें, जुलूस और सर्व धर्म सेमिनार का होगा आयोजन

वाराणसी, 25 फरवरी (हि.स.)। पैगम्बर हजरत मुहम्मद के दामाद और शिया मुसलमानों के पहले इमाम शेरे ख़ुदा हज़रत अली की 1466 वी जयंती (अली डे) को लेकर समुदाय उत्साहित है। जयंती की पूर्व संध्या पर शिया समुदाय के लोगों ने अपने बस्तियों और मोहल्लों में महफिल का आयोजन किया। इसमें अर्दली बाजार में ज़रयब मेहंदी के संयोजन में स्व मज़ाहिर हुसैन साहब के अज़ाखाने पर महफ़िल हुई। जिसमें अशआर और बयान दोनो ही हुए । दोषीपुरा में आल इंडिया कसीदखानी की महफ़िल हुई। जिसमें शहर एवं देश के कई प्रान्तों से आये शायरों ने कलाम पेश किए। जयन्ती की पूर्व संन्ध्या पर ही मौला अली के रौज़े पर चाहने वालो की भीड़ नारा ए हैदरी बुलंद करती हुई पहुंची । लोगों ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई और मुबारकबाद दी। हज़रत अली की विलादत पर दरगाहे फातमान भी जगमगा रहा था । सदर इमामबाड़े में भी लोगों ने लोगों ने मिठाईयां बांटी। रामनगर, दालमंडी चौक, मदनपुरा, बजरडीहा आदि क्षेत्रों में भी जश्न की शुरुआत हो गयी । शिया मस्जिद के प्रवक्ता फरमान हैदर ने बताया कि अली डे पर शुक्रवार को जुलूस निकलेगा। जुलूस निकलते हुए 12 वर्ष हो चुके हैं, अब ये जुलूस हिंदुस्तान में अपना एक नाम बना चुका है। जुलूस प्रशासन के दिशा निर्देश के अनुसार ही निकाला जायेगा । उन्होंने बताया कि जुलूस टाउनहाल मैदागिन से सुबह 8.30 बजे उठेगा । मैदागिन, दालमंडी ,नईसड़क,काली महाल होते हुए दरगाहे फातमान पहुंचेगा। दरगाह ए फातमान में सेमिनार भी आयोजित किया जायेगा। सेमिनार में संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र, मसीही समाज से बिशप यूजीन जोसेफ, गुरुद्वारे से ग्रंथि धर्मवीर सिंह और शाही मस्जिद बादशाह बाग़ के इमाम ए जुमा मौलाना हसीन अहमद हबीबी भाग लेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in