on-nirjala-ekadashi-the-influx-of-devotees-gathered-in-the-shribanke-bihari-temple
on-nirjala-ekadashi-the-influx-of-devotees-gathered-in-the-shribanke-bihari-temple

निर्जला एकादशी पर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

मथुरा, 21 जून(हि.स.)। जन-जन के आराध्य श्रीबांके बिहारी मंदिर में सोमवार को निर्जला एकादशी को लेकर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। पूरे दिन हजारों लोगों ने वृंदावन पंचकोसीय परिक्रमा लगाई। सोमवार को दिन निकलते ही ठाकुर श्री बांकेबिहारी मन्दिर समेत प्रमुख मन्दिरों में आराध्य के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ लग गई। निर्जला एकादशी पर्व पर तीर्थ नगरी में सोमवार पूरे दिन भक्ति अपने चरम पर दिखाई दी। सूर्योदय के साथ ही भक्तों ने पतितपावनी यमुना में डुबकी लगाकर वृंदावन नगरी की पंचकोसीय परिक्रमा शुरू कर दी। दिन चढ़ने के साथ ही भक्ति की शक्ति भी बढ़ने लगी। सूर्यदेव की तपिश भी भक्तों की आस्था को डिगा न सकी। राधे—राधे के जयकारे के सहारे हजारों भक्त श्रद्धा के साथ परिक्रमा कर रहे थे। जगह जगह परिक्रमार्थियों की सुविधार्थ शीतल पेय की प्याऊ व फल, फलाहार वितरण कर श्रद्धालु पुण्य अर्जित कर रहे थे। मन्दिरों में भी भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। ठाकुर श्री बांकेबिहारी मन्दिर समेत अनेक मन्दिर देवालयों में भक्त अपने आराध्य के दीदार को उमड़ पड़े। मन्दिरों ने ठाकुर जी को शीतलता प्रदान करने के उद्देश्य से सुगन्धित पुष्पों के बंगले भी सजाये गये। भक्तों ने ठाकुरजी को विविध प्रकार के व्यंजन निवेदित कर भोग लगाया। जरूरतमंदों को दानादि कर पुण्यलाभ भी अर्जित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in