on-march-5-saifai-will-come-to-meet-farmers-on-the-agricultural-bill-bkiu-national-president-tikait
on-march-5-saifai-will-come-to-meet-farmers-on-the-agricultural-bill-bkiu-national-president-tikait

पांच मार्च को सैफई किसानों से कृषि बिल को लेकर मिलने आएंगे भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष टिकैत

औरैया, 01 मार्च (हि.स.)। सोमवार को सेहुद मंदिर के समीप भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक हुई, जिसमें सरकार की कृषि नीति का विरोध किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष उमाशंकर राजपूत ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत 5 मार्च को सैफई आयेगे, जहां वे सभी किसानों को जागरूक करेंगे और बताएंगे कि जिस तरह से इस सरकार ने तीन कृषि बिल पास किए हैं तीनों बिल किसानों के खिलाफ हैं। जो यह अन्याय पूर्ण हैं जिस तरह ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई और देश को गुलाम बनाया था। उसी तरह से यह सरकार देश के अंबानी और अडानी को देश गिरवी रखकर पुनः किसानों के खिलाफ इसी तरह से षड्यंत्र रच रही है, जोकि हम भारतीयों के किसानों के लिए अन्याय पूर्ण एक कदम है इसके लिए हम सभी को इसके लिए सचेत रहना होगा, जिससे कि हम पुनः गुलामों की जंजीरों से अपने आप को आजाद महसूस कर सकें। क्योंकि देश का किसान ही हमारी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाता है जिससे कि हमारे देश की जीडीपी आगे बढ़ती है। जब इस प्रकार से बिल पास किए जाएंगे तो हमारे देश के 70 प्रतिशत किसान इन उद्योगपतियों और बड़े कारोबारियों के गुलाम होंगे और हम भारतीय किसानों को उनके अनुसार काम करना होगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय प्रवक्ता सैफई में आकर सभी किसानों को इसको लेकर जागरूक करेंगे। इस मौके पर सोबरन सिंह राजपूत, नरेश राजपूत, चिरंजीलाल, अर्जुन यादव, मुकुट सिंह पाल आदि पदाधिकारी शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in