on-arrival-of-champat-rai-industrial-city-kanpur-opened-bag-for-temple-construction
on-arrival-of-champat-rai-industrial-city-kanpur-opened-bag-for-temple-construction

चंपत राय के पहुंचने पर औद्योगिक नगरी कानपुर ने मंदिर निर्माण के लिए खोली झोली

— दिहाड़ी मजदूरों से लेकर उद्योगपतियों ने निधि समर्पण अभियान में लिया बढ़—चढ़कर भाग कानपुर, 13 फरवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति के दूसरे दिन से शुरु हुए श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में औद्योगिक नगरी कानपुर के भक्त बराबर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। इस क्रम में शनिवार को उस समय चार चांद लग गये जब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के महासचिव एवं विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चम्पत राय कानपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने कई जगहों पर भक्तों के साथ बैठक की, तो दिहाड़ी मजदूर से लेकर उद्योगपतियों ने मंदिर निर्माण के लिए अपनी झोली खोल दी। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान कानपुर में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय कई कार्यक्रमों में पहुंचे। क्या आम क्या खास, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, दिहाड़ी मजदूर से लेकर बड़े व्यवसाइयों तक, शिक्षकों से लेकर चिकित्सकों तक, चाय वाले से लेकर जनप्रतिनिधियों तक, सबने राम मन्दिर के निर्माण के लिए चम्पत राय के समक्ष निधि समर्पण किया। शिक्षा जगत से जुड़े नागेन्द्र स्वरुप ने अपने आवास पर चम्पत राय को निधि समर्पण के लिए 11 लाख रुपये की चेक सौंपी। सरस्वती विद्या मन्दिर, डिफेन्स कॉलोनी में सामूहिक निधि समर्पण कार्यक्रम हुआ। यहां पर उन्होंने कहा कि इस युग में यह संघर्ष हुआ, यह दुर्लभ सौभाग्य हमारा है। मन्दिर निर्माण के लिए प्रशान्त अग्रवाल ने 51 लाख रुपये, सुरेन्द्र गुप्ता ने 25 लाख रुपये, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने 11 लाख रुपये समेत कई रामभक्तों ने निधि समर्पित की। वहीं अशोक बाल्मीकि ने एक हजार रुपये, दिहाड़ी मजदूरी करने वाली अनीता ने 100 रुपये की निधि समर्पित की। इसी क्रम में बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा के आवास पर आठ वर्षीय अन्विता शर्मा ने अपनी गुल्लक चम्पत राय को सौंपी। ईंट भट्ठा व्यवसायियों ने लगभग छह लाख 60 हजार रुपये की समर्पण निधि सौंपी। चाय बेचकर जीवन यापन करने वाले राजू ने 11 हजार रुपये की निधि समर्पित की। साथ ही अन्य कई रामभक्तों ने भी निधि समर्पण किया। जनरलगंज में कानपुर कपड़ा कमेटी ने भी पूरे बाजार से बड़ी संख्या में रामभक्तों की निधि समर्पण का कार्यक्रम किया। कपड़ा कमेटी के अध्यक्ष चरनजीत सिंह सादरी और प्रधान सचिव अशोक माहेश्वरी समेत सभी पदाधिकारियों ने कपड़ा कमेटी की ओर से पूरे बाजार से एकत्रित 18 लाख 51 हजार 111 रुपये की निधि अर्पित की। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में चम्पत राय को नर्सिंग होम ओनर्स एसोसिएशन की ओर से एक लाख 11,111 रुपये, अमित बाथम 51 हजार रुपये, डॉ राजेश त्रिवेदी समेत कई लोगों ने निधि समर्पित की। इस दौरान अशोक तिवारी, क्षेत्र संगठन मंत्री अम्बरीष, प्रान्त सह कार्यवाह भवानी भीख, प्रान्त संगठन मंत्री मधुराम, प्रान्त अध्यक्ष राजीव महाना, निधि समर्पण अभियान प्रमुख दीन दयाल, प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in