om-namah-shivaya-took-out-social-public-awareness-journey
om-namah-shivaya-took-out-social-public-awareness-journey

ओम नमः शिवाय ने निकाली सामाजिक जनजागरूकता यात्रा

- तीर्थराज प्रयाग में माघ मास में अन्नदान से मिलता है अक्षय पुण्य : गुरूदेव प्रयागराज, 18 फरवरी (हि.स.)। माघ मेला के फोर्ट रोड पर लगे शिविर से गुरुवार को ओम नमः शिवाय के गुरुदेव की पेशवाई और सामाजिक विसंगतियों को दूर करने एवं लोगों को जागरूक करने के लिये जनजागरूकता यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई। जो बड़े हनुमान जी होते हुए संगम पहुंची। गुरुदेव ने संगम पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों और श्रद्धालुओं को शपथ दिलाया। कहा कि तीर्थराज प्रयाग में माघ मास में अन्नदान से अक्षय पुण्य मिलता है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अन्नदान प्रयागराज में एक बार अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि ओम नमः शिवाय संस्था की ओर से वर्ष भर प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और अयोध्या में विशाल अन्नक्षेत्र चलता है और लाखों लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। कहा कि 40 वर्षों से माघ मेला, अर्द्धकुंभ और कुंभ मेला में दर्जन भर स्थानों पर विशाल अन्नक्षेत्र चलता है। जिसमें लाखों श्रद्धालु और स्नानार्थी प्रसाद ग्रहण करते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान जहां विश्व के लोग बीमारी से बचने और अन्न के एक-एक दाने के लिए जिन्दगी की जंग लड़ रहे थे, तब ओम नमः शिवाय संस्था की ओर से प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और अयोध्या में दिन-रात लोगों की सुविधा के लिये अन्नक्षेत्र और बच्चों को दूध की सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी। लाखों श्रमिकों और कोटा सहित अन्य शहरों से आने वाले लाखों प्रतियोगियों को खाना और नाश्ता दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी एक मानव है, जिसकी कोई जाति नहीं है। सभी साक्षर बने और देश का विकास करें। कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाये तभी परिवार, समाज और देश मजबूत होकर प्रगति के पथ पर चलेगा। गुरुदेव ने कहा कि भ्रूण हत्या, कन्या हत्या और महिला उत्पीड़न सबसे बड़ा पाप है। इससे बचना चाहिए। नारियों की पूजा होनी चाहिए, क्योंकि हमारे यहां देवियों की पूजा होती है। कार्यक्रम में आईजी जोन केपी सिंह, भाजपा नेता मनु प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और श्रद्धालु शामिल रहे। अंत में परेड स्थित शिविर में विशाल भण्डारे के साथ जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in