old-staff-removed-from-mafia-mukhtar-again-reaching-banda-jail
old-staff-removed-from-mafia-mukhtar-again-reaching-banda-jail

माफिया मुख्‍तार के दोबारा बांदा जेल पहुंचने से हटाया गया पुराना स्‍टॉफ

लखनऊ, 06 अप्रैल (हि.स.)। मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में शिफ्ट किया जायेगा। इसको लेकर जेल पुलिस ने सारी तैयारी कर ली है। जेल में तैनात पुराने स्टॉफ को हटा दिया गया है। जेल पुलिस के मुताबिक, मुख्तार अंसारी बांदा जिला जेल में पहले 21 माह न्यायिक हिरासत में रह चुका है। जेल में रहने के दौरान मुख्तार पर जेल पुलिस की कई बार मेहरबानी चर्चा का विषय रही है। इसके बाद ही जेल स्टॉफ पर कार्रवाईयां हुई थीं। इस बात का ध्यान रखते हुए जेल पुलिस ने पुराने स्टॉफ को हटा दिया गया है। जेल के अंदर से लेकर बाहर तक नये स्टॉफ को तैनात किया गया है। मुख्तार की शिफ्टिंग को लेकर आसपास के जिलों से वार्डेन तैनात किए गए हैं। मंगलवार शाम तक कई वार्डेन ड्यूटी ज्वाइन करने मंडल कारागार पहुंचे। इन स्टॉफ के बारे में डीजी जेल से लेकर शासन तक को जानकारी है और इन पर खुफिया नजर भी रखी जा रही है। कई के फोन को सर्विलांस पर लगाया गया है। जेल में दिया गया था जहर मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी ने कहा था कि जिस बांदा जेल में मुख्तार को यूपी सरकार भेज रही है। इसी जेल में उसको मारने की योजना बनायी गई थी। मुख्तार को चाय में जहर दिया गया था, वहीं दोबारा रखा जा रहा है। उन लोगों की नीयत ठीक नहीं है। हमें न्यायपालिका में पूरा विश्वास है। हम मुख्तार को मेडिकल सुविधा दिलाने के लिए याचिका दायर करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in