officers-and-employees-of-chitrakoot-vikas-bhavan-openly-stripping-the-corona-guide-line
officers-and-employees-of-chitrakoot-vikas-bhavan-openly-stripping-the-corona-guide-line

कोरोना गाइड लाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे चित्रकूट विकास भवन के अधिकारी और कर्मचारी

- बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के मिले कर्मचारी दे रहे कोरोना को दावत - सीडीओ अमित आसेरी ने लगाई लापरवाह अफसरों को कड़ी फटकार, कार्यवाई की दी चेतावनी चित्रकूट,15 अप्रैल (हि.स.)। देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है और संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश का चित्रकूट जनपद भी इस महामारी के कहर से अछूता नहीं है। यहां भी सात सौ से अधिक लोग कोरोना की चपेट में है। अब तक एक व्यक्ति की महामारी की चपेट में आने से मौत भी हो चुकी है। संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर शासन -प्रशासन पूरी तरह सख्त है। इसके बावजूद चित्रकूट जिले के विकास भवन के अधिकारियो और कर्मचारियों में कोरोना का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी बिना मास्क के कार्यालयों में बैठे नजर आये। वही मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आने पर सीडीओ अमित आसेरी ने कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर बिना मास्क के मिले अधिकारियो को जमकर फटकार लगाने हुए दोबारा लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्यवाई की चेतावनी दी। पूरा देश और प्रदेश जहां कोरोना महामारी के प्रकोप से कराह रहा है। वही बुंदेलखंड का सबसे पिछड़ा जनपद चित्रकूट भी इस महामारी के प्रकोप से अछूता नहीं है। जिले में अब तक प्रशासनिक, न्यायिक और स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी-कर्मचारी समेत 750 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देख रोकथाम के प्रति शासन-प्रशासन खासे गंभीर है। लगातार प्रसाशन द्वारा मीडिया समेत अन्य माध्यमों से आम जन मानस को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार द्वारा गाइड लाइन जारी कर अधिकारियों और कर्मचारियों से कड़ाई से अनुपालन करने और कराने का दिशा-निर्देश दिए गए है। इसके बावजूद जब गुरुवार को चित्रकूट जिले के विकास भवन का रियल्टी टेस्ट किया गया तो हैरान कर देने वाला नजारा सामने आया। जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी समेत कई कार्यालयो में अधिकारी और कर्मचारी बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आये। पूरे विकास भवन में कही भी कोरोना महामारी का कहर नजर नहीं आया। जब विकास भवन में कोविड -19 की गाइड लाइन की धजिज्यां उड़ाने के संबंध में सीडीओ अमित आसेरी से बात की गई तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए विकास भवन में संचालित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बिना मास्क के मिले जिला युवा कल्याण अधिकारी हरीश कुमार को जमकर फटकार लगाई। साथ ही विकास भवन के सभी अधिकरियों और कर्मचारियों को कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई के साथ अनुपालन करने की हिदायत दी। साथ हो दोबारा बिना मास्क के मिलने पर कड़ी कार्यवाई की चेतावनी दी। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब ऐसे अधिकारी और कर्मचारी जिन पर जन जागरण और कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन कराने की जिम्मेदारी है। जब वो ही इतनी बड़ी लापरवाही करेंगे तो सरकार भयावह रूप ले रहे कोरोना से जंग कैसे जीत पायेगी। अब देखना है कि चित्रकूट के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल और सीडीओ अमित आसेरी ऐसे लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों पर लगाम कसेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in