कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी लेने हुँची जिला नोडल अधिकारी
कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी लेने हुँची जिला नोडल अधिकारी

कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी लेने हुँची जिला नोडल अधिकारी

-अव्यवस्था व गंदगी देख अधिशासी अधिकारी को लगाई फटकार फतेहपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। प्रमुख सचिव एवं जिला नोडल अधिकारी ने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे उपायों की जानकारी ली। कई स्थानों पर गंदगी देख जमकर नाराजगी जाहिर की और चेतावनी दिया कि जिम्मेदार लोग सुधर जाएं वरना बड़ी कार्रवाई की जाएगी। वह कचरे से पटे तालाब को देखकर भड़क गई। मौजूद ईओ को कूड़ा डंपिंग वाले स्थान में डलवाने के निर्देश दिए। बुधवार को प्रदेश की प्रमुख सचिव कल्पना अवस्थी जो कि जनपद की नोडल अधिकारी भी है। जहानाबाद कस्बे पहुंची तो हड़कंप मच गया। वह कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी लेने आई थी। सबसे पहले कस्बे के मोहल्ला चंदा गली स्थित हाईवे मार्ग किनारे बने सामुदायिक शौचालय के समीप कूड़े कचरे से पटे तालाब को देखकर जमकर बरसीं। उन्होंने मौके पर मौजूद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कुलवंत सिंह से कहा कि तालाब में जो भी कूड़ा पड़ा है उसको डंपिंग ग्राउंड भेजने का काम करें। प्रमुख सचिव निरीक्षण कर रही थी उसी समय मोहल्ले के ही राजाराम ने शिकायत किया कि भैंस पालन का गोबर कई कई दिन तक नहीं उठाया जाता जिससे गंदगी फैलती है और मच्छर भी पनपते हैं इस पर प्रमुख सचिव ने मौके का स्थलीय निरीक्षण किया तथा सफाई कर्मी अश्विनी कुमार से इस बाबत जानकारी प्राप्त की। प्रमुख सचिव ने सफाई कर्मचारी से कूड़ा फेंकने वाले स्थान की जानकारी लेते हुए कहा कि हर हाल में कूड़ा वाले स्थान में ही कूड़ा डाला जाए वरना जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद प्रमुख सचिव हाईवे मार्ग किनारे जल निकासी के लिए बने नाले में गंदगी को भी देखा और नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिशासी अधिकारी से नाली की सफाई के साथ ही नाली पर कूड़ा फैलाने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिया। बाद में प्रमुख सचिव व जनपद की नोडल अधिकारी नगर पंचायत कार्यालय पहुंची। वहां पर उन्होंने वाहनों को एक तरफ खड़ा करने तथा टंकी के आसपास रखे गए सामान को तरीके से रखने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने कूड़ा डंपिंग ग्राउंड देखने के लिए निकली किंतु वहां तक जाने में बरसात के कारण कीचड़ होने के कारण वापस लौटना पड़ा। बाद में प्रमुख सचिव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर लेबररूम के साथ टेली मेडिसन के केंद्र आदि का निरीक्षण किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनंद सरोज, डिप्टी एसपी एसडीएम आशीष कुमार, नायब तहसीलदार सिद्धांत पटेल, राजस्व निरीक्षक सुनीलाल सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ जेपी वर्मा आदि लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in