जनपद बागपत के 130 कार्यालय में  कोविड-19 हेल्प डेस्क
जनपद बागपत के 130 कार्यालय में कोविड-19 हेल्प डेस्क

जनपद बागपत के 130 कार्यालय में कोविड-19 हेल्प डेस्क

बागपत, 11जुलाई (हि.स.)। कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए हुए शासन आदेश पर जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम ने अब तक जनपद के 130 कार्यालय में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित दिये हैं। कार्यालयों में जब फरियादी बाहर से आते हैं। थर्मल स्क्रीनिंग होने के पश्चात ही उनकी समस्या को सुना जाता है। अपनी समस्याओं को लेकर सरकारी विभागीय कार्यालयों में आने वाले लोगों को सुरक्षा देने के लिए जनपद के 130 कार्यालयों में अब थर्मल स्क्रीनिंग करायी जा रही है। लोगों की समस्या को सुना जा रहा है और उसका समाधान कराया जा रहा है। प्रत्येक कार्यालय में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित कर उनके थर्मल स्क्रीनिंग के साथ लोगों को जगरूक करने का भी काम किया जाता है। इसके लिए प्रत्येक कार्यालय में कर्मचारियों की रोस्टर अनुसार ड्यूटी लगायी गयी है। कोविड-19 के माध्यम से आम जनमानस को मास्क लगाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है कि घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाएं और 2 गज की दूरी अवश्य रखें। बताया जा रहा है कि आज की 2 गज दूरी हमारे कल के लिए बहुत उपयोगी है इसलिए सामाजिक दुरी का घ्यान रखे और अनावश्यक रूप से इधर-उधर ना जाएं अपने ही घर में सुरक्षित रहें और दूसरों को भी जागरूक करें । कोविड हेल्प डेस्क का जिलाधिकारी समय-समय पर औचक निरीक्षण करती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in