offensive-comment-on-congress-leader-pankhuri-pathak-complaint-to-police-commissioner
offensive-comment-on-congress-leader-pankhuri-pathak-complaint-to-police-commissioner

कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक पर आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

लखनऊ, 27 फरवरी (हि.स.)। आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस पार्टी की महिला नेता पंखुड़ी पाठक ने सपा नेता के खिलाफ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर से शिकायत की। इसके बाद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर हजरतगंज पुलिस ने सोशल मीडिया के फेसबुक यूजर अरुण कुमार यादव के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि अरुण सपा नेता है और उन्होंने पंखुडी पाठक के एक बयान पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थीं। उल्लेखनीय है कि, समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व प्रवक्ता अनिल यादव ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पद से इस्तीफा देते हुए आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी और कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। इस मामले में जब उन्होंने पार्टी के उच्चाधिकारियों से इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया तो उन्हें ही पत्नी पंखुड़ी को समझाने को कहा गया। इससे आहत होने पर अनिल यादव ने यह फैसला लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in