nutrition-kits-distributed-to-those-who-defeated-corona
nutrition-kits-distributed-to-those-who-defeated-corona

कोरोना को हराने वालों को बांटी गई पोषण किटें

-समर्थ फाउन्डेशन एवं सहयोग संस्था के कोविड सपोर्ट अभियान में दी गई दवायें हमीरपुर, 06 जून (हि.स.)। समर्थ फाउंडेशन एवं सहयोग संस्था द्वारा रविवार को कुरारा ब्लाक के ग्राम जल्ला एवं देवीगंज में सहयोग कोविड सपोर्ट अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गयीं। किशोरियों और महिलाओं को सुरक्षित माहवारी प्रबंधन के विषय में जानकारी देने के साथ ही सैनेटरी पैड वितरित किए गए। कोरोना को हराने वालों को पोषण किट दी गई। समर्थ फाउंडेशन के देवेंद्र गांधी ने जल्ला गांव में उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। वैक्सीन के सम्बंध में लोगों की भ्रांतियां दूर की। गांव के संतोष सिंह ठाकुर ने समर्थ फाउंडेशन और सहयोग द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहा। डॉ.मनोज कुमार श्रीवास्तव ने प्राथमिक उपचार किया और दवाएं वितरित की। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए जरूरी है कि हम टीका लगवाएं। दो गज की दूरी और मास्क का प्रयोग करें। इस दौरान कई तरह की बीमारियों से सम्बंधित लोगो को परामर्श दिया गया एवं उपचार किया गया। एएनएम कमलेश तिवारी ने किशोरियों व महिलाओं को सुरक्षित माहवारी प्रबंधन की जानकारी देते हुए सैनेटरी पैड वितरित किए। कहा कि माहवारी शर्म या संकोच का विषय नहीं है, बल्कि यह गर्व की बात है। उन्होंने परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों अंतरा इंजेक्शन, छाया टेबलेट, कंडोम आदि के प्रति भी लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर आशा कार्यकर्ता सुनीता, कलावती, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विमलेश सिंह और शकुंतला सहित किशोरियां काजल, खुशबू, सुधा, सपना, मन्नी, नेहा, मानसी, निधि, प्रानसी, रश्मि, रीता, लक्ष्मी, आदि उपस्थित रहीं। संस्था के जनक, इसरार, परवीन ने भी सहयोग किया। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in