now-union-minister-smriti-irani-has-become-a-resident-of-amethi
now-union-minister-smriti-irani-has-become-a-resident-of-amethi

अब अमेठी की निवासी हो गयीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

अमेठी, 22 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी सोमवार को अपने एक दिवसीय अमेठी दौरे पर गौरीगंज तहसील पहुंची। यहां कलेक्ट्रेट स्थित उप निबंधक कार्यालय में फूलमती से मेंदन मवई गांव स्थित 10.50 विस्वा जमीन का बैनामा करवाया और सेल डीड की रजिस्ट्री अपने नाम करवाईं। मीडिया से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी में सपने को साकार करने के लिए दोनों सरकारों ने भूमिका निभाई। 30 साल बाद मेडिकल कॉलेज बनवाने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ। अमेठी में बाईपास के लिए जनता ने आग्रह किया, सौभाग्य है कि बाईपास का काम नरेंद्र मोदी और योगी सरकार कर रही है। श्रीमती ईरानी ने कहा कि अमेठी के इतिहास में आज तक अमेठी का सांसद अमेठी में कभी घर बनाकर नहीं रहा है। आज तक मैं अमेठी में किराए के मकान पर रह रही थी। आज मेरा यह सौभाग्य है कि मैं घर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर पा रही हूं। उन्होंने बताया कि जमीन का आज रजिस्ट्रेशन कराया है और आशावादी हूं कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। ग्रामीण अंचल के हमारे जितने भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता हैं, सभी से मैंने आग्रह किया है कि भूमि—पूजन की तारीख तय करके हमें अवगत कराएं। हिन्दुस्थान समाचार/असगर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in