now-devotees-will-be-able-to-have-a-live-visit-of-mother-vindhyavasini-from-every-corner-of-the-world
now-devotees-will-be-able-to-have-a-live-visit-of-mother-vindhyavasini-from-every-corner-of-the-world

अब दुनिया के हर कोने से मां विंध्यवासिनी का सजीव दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

- मां की झांकी के पास सीसीटीवी कैमरे की प्रशासन कर रहा इंतजाम - विंध्यवासिनी मंदिर न पहुंच पाने वाले भक्तों के लिए प्रशासन की अच्छी पहल मीरजापुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र नवरात्र शुरू होने के साथ मां विंध्यवासिनी के भक्तों के लिए यह राहत भरी खबर है। कोरोना के चलते अगर आप मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है। श्रद्धालु अब घर बैठे ही माता के लाइव दर्शन कर सकेंगे। जल्द ही यह सुविधा शुरू हो जाएगी। मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में मां विंध्यवासिनी के भक्तों को जल्द ही ऑनलाइन दर्शन की सुविधा मिलेगी। इस व्यवस्था से दुनिया भर में भक्तों का विंध्यवासिनी मंदिर से सीधा जुड़ाव होगा। साथ ही भक्तों को मंदिर में उपस्थित रहकर दर्शन करने का आभास होगा। गौरतलब है कि देश भर के तमाम देवी-देवताओं का दर्शन भक्त ऑनलाइन ही कर रहे हैं। जल्द ही मां विंध्यवासिनी मंदिर पर भी ऑनलाइन दर्शन की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने अधिकारियों संग बैठक कर रूपरेखा तैयार कर लिये हैं। भक्तों को ऑनलाइन दर्शन कराने के लिए सीसीटीवी कैमरा किस स्थान पर लगेगा, यह तय कर लिया गया है। मंडलायुक्त ने बताया कि विंध्यवासिनी मंदिर पर आनलाइन दर्शन कराने की सुविधा की जा रही है। झांकी दर्शन के पास सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। विंध्य पर्वत पर रोप-वे निर्माण व विंध्य कारिडोर की सौगात मिलने के बाद अब भक्तों को मां विंध्यवासिनी का ऑनलाइन दर्शन कराने की सुविधा की जा रही है। इसके लिए प्रशासन की ओर से एक वेबसाइट बनाई गई है। यह सुविधा लेने के लिए भक्तों को वेबसाइट पर जाना होगा। लाइव दर्शन के लिए कोई शुल्क नहीं है। ऑनलाइन दर्शन की सुविधा शुरू होने से भक्तों को काफी सहूलियत होगी। इससे दुनिया के किसी भी कोने से भक्त मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ गिरजा शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in