now-ayushman-card-will-be-made-for-free-chief-development-officer
now-ayushman-card-will-be-made-for-free-chief-development-officer

अब मुफ्त में बनेगा आयुष्मान कार्ड: मुख्य विकास अधिकारी

मेरठ, 08 मार्च (हि.स.)। जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क इलाज का रास्ता साफ करते हुए सरकार ने अब आयुष्मान कार्ड भी नि:शुल्क कर दिया है। जिसके तहत प्रधानमंत्री द्वारा चुने गए सभी नागरिकों के आयुष्मान कार्ड अब मुफ्त बनाए जाएंगे। इसके लिए 10 से 24 मार्च तक ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। विकास भवन में सोमवार को पत्रकार वार्ता में सीडीओ शशांक चैधरी ने बताया कि 10 से 24 मार्च तक ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें पीएम की लिस्ट में शामिल सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड फ्री बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले आयुष्मान कार्ड के शुल्क के रूप में 30 रुपए लिए जाते थे। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आशा कार्यकत्री गांव-गांव जाकर प्रधानमंत्री द्वारा चुने गए लोगों को पर्ची बांटेगीं। जिसके बाद चुने गए पात्र निकट स्थित सीएचसी में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनवा सकते हैं। फिलहाल सिर्फ उन्हीं लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे हैं, जिनका नाम पीएम द्वारा जारी की गई सूची में है। इसके बाद अन्य लोगों के कार्ड भी बनवाए जाएंगे। सीएमओ डाॅ. अखिलेश मोहन ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने को व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजे जा रहे हैं। जिसमें लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की जा रही है। सोशल मीडिया पर किए गए प्रचार के बाद वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। वैक्सीनेशन के लिए देहात में 44, शहर में 22 और पूरे जिले के प्राइवेट हॉस्पिटल्स में 32 सेंटर बनाए गए हैं। सरकारी सेंटर पर हर सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को वैक्सीन लगाई जा रही है। जिले की आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर 60 वर्ष से अधिक के उम्र के व्यक्तियों को चिन्हित कर रही हैं। इसी के साथ उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर तक भेजने की जिम्मेदारी उठा रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in