notification-issued-for-transfer-of-principal-judges-and-presiding-officers-of-tribunal-in-family-court
notification-issued-for-transfer-of-principal-judges-and-presiding-officers-of-tribunal-in-family-court

फैमिली कोर्ट में प्रधान जजों व ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी

प्रयागराज, 08 अप्रैल (हि.स)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश में तैनात फैमिली कोर्ट के प्रधान जज व मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारियों के पद पर तैनाती-स्थानांतरण किया है। गुरुवार को इस आशय की अधिसूचना इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक ने जारी किया है। अधिसूचना के मुताबिक, इलाहाबाद महाधिवक्ता कार्यालय में तैनात स्पेशल सेक्रेट्री अपर विधि परामर्शी अश्विनी कुमार दुबे को मुरादाबाद जिले में फैमिली कोर्ट जज बनाया गया है। इसी प्रकार कौशाम्बी में तैनात फैमिली कोर्ट जज अनुपम कुमार को सहारनपुर जिले का मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल का पीठासीन अधिकारी बनाया गया। इसके अतिरिक्त गोंडा जिले में तैनात फैमिली कोर्ट जज को इलाहाबाद का भूमि आधिपत्य समझौता प्राधिकरण का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। लखनऊ से स्थानांतरित प्रदीप सिंह कौशांबी के फैमिली कोर्ट जज बनाये गये हैं। इसी क्रम में सिद्धार्थनगर के फैमिली कोर्ट जज संजय कुमार द्वितीय को इसी पद पर अमरोहा एवं राजकुमार बंसल को एडीजे बिजनोर से फैमिली जज सिद्धार्थनगर बनाया गया। स्पेशल सेक्रेट्री विधि परामर्शी लखनऊ को फैमिली कोर्ट जज गोंडा, अंगद प्रसाद प्रथम मुख्य विधि परामर्शी गौतमबुद्ध नगर को वहीं पर फैमिली कोर्ट जज गौतमबुद्ध नगर, नरेंद्र बहादुर प्रसाद एडीजे शाहजहांपुर को शाहजहांपुर में ही फैमिली कोर्ट जज, प्रदीप सिंह एडीजे स्पेशल जज सीबीआई लखनऊ से फैमिली कोर्ट जज कौशांबी, देवराज प्रसाद सिंह एडीजे बदायूं से पीठासीन अधिकारी एम ए सी जी रमाबाई नगर, मयंक चौहान को एमएसीटी, गोंडा से इसी पद पर बरेली जिले में तैनात किया गया है। इसी प्रकार अनुपमा गोयल निगम एडीजे बाराबंकी को गोंडा जिले में एमएसीटी का पीठासीन अधिकारी, बृजेंद्र मणि त्रिपाठी फैमिली कोर्ट जज गोंडा को इलाहाबाद में भूमि आधिपत्य समझौता प्राधिकरण का पीठासीन अधिकारी, देवेंद्र सिंह द्वितीय एडीजे शाहजहांपुर को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी इटावा, प्रमोद कुमार द्वितीय एडीजे शाहजहांपुर को एमएसीटी बिजनौर का पीठासीन अधिकारी, ज्योति कुमार त्रिपाठी एमएसीटी सोनभद्र को वाराणसी के भूमि आधिपत्य समझौता प्राधिकरण का पीठासीन अधिकारी, संजय हरि शुक्ला एडीजे मिर्जापुर को एमएसीटी सोनभद्र का पीठासीन अधिकारी, कृष्ण यादव को एडीजे बांदा को एमएसीटी देवरिया पीठासीन अधिकारी तथा अनुपम कुमार फैमिली कोर्ट जज कौशांबी को एमएससीटी सहारनपुर का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/आर.एन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in