northeast-railway-canceled-many-trains-due-to-lack-of-passengers
northeast-railway-canceled-many-trains-due-to-lack-of-passengers

पूर्वोत्तर रेलवे की कई ट्रेनें यात्रियों की कमी के चलते निरस्त

कानपुर, 27 मई (हि.स.)। कोरोना काल में रेलवे प्रशासन ने परिचालन कारणों से हो रही समस्या व पर्याप्त यात्री संख्या न होने के कारण गुरुवार को कई रूटों पर चलने वाले विशेष गाड़ियों की संचालन में कमी व निरस्त किया गया है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि कोरोना काल में लगातार रेलवे विभाग इन समस्याओं से जूझ रहा है। इस कारण कुछ ट्रेनों का निरस्तीकरण किया गया है। इसके साथ ही कुछ गाड़ियों की फेरे में भी कमी की गई है। इनमें 04125 काठगोदाम-देहरादून त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 30 मई से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार के स्थान पर प्रत्येक बुधवार व रविवार को सप्ताह में दो दिन चलाई जायेगी। 04126 देहरादून-काठगोदाम त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 मई,2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार व शनिवार के स्थान पर प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को सप्ताह में दो दिन चलाई जायेगी। यह ट्रेनें की गई निरस्त टनकपुर-सिगरौली विशेष गाड़ी -05074 का संचालन 30 जून तक निरस्त रहेगा। वहीं 05076 टनकपुर-शक्तिनगर विशेष गाड़ी का संचलन 29 जून तक निरस्त रहेगा। सिगरौली-टनकपुर विशेष गाड़ी 05073 का संचलन 01 जुलाई तक निरस्त रहेगा। शक्तिनगर-टनकपुर विशेष गाड़ी 05075 का संचालन 30 जून तक निरस्त किया गया है। लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट-लखनऊ जं.विशेष गाड़ी 02179/012180 का निरस्तीकरण पूर्व में 15 से 31 मई तक किया गया था। इस गाड़ी का निरस्तीकरण पुनः 01 से 30 जून तक बढ़ाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in