nominations-started-for-the-three-tier-panchayat-elections-in-the-block-and-collectorate-premises-amidst-tight-security-arrangements
nominations-started-for-the-three-tier-panchayat-elections-in-the-block-and-collectorate-premises-amidst-tight-security-arrangements

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ब्लाक और कलेक्ट्रेट परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शुरू हुआ नामांकन 

- डीएम ने प्रत्याशियों को दी कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की हिदायत चित्रकूट,07 अप्रैल (हि.स.)। चुनाव आयोग की मंशानुरूप त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पाक्ष,भयमुक्त ढंग से संपन्न कराने में जुटे जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बुधवार को नामांकन स्थल बनाये गये विकासखंड कर्वी तथा कलेक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने प्रत्याशियों से कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करने की अपील की। बुधवार से चित्रकूट जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नामांकन शुरू हो गया है। जिलाधिकारी ने निर्वाचन अधिकारियों तथा खंड विकास अधिकारी से नामांकन प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी की तथा कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नामांकन करा रहे प्रत्याशियों से उनकी समस्याये जानी। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए उम्मीदवार व प्रस्तावक के मतदाता सूची में अंकित नाम व क्रमांक संख्या अवश्य चेक करें। कोविड-19 के दृष्टिगत नामांकन स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग किया जाए जाना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए नामांकन स्थल पर जिला पंचायत सदस्य पद के लिए वार्ड 1 से 17 तक कुल 266 प्रत्याशियों ने आज नामांकन कराया। जिसमें वार्ड एक में 7, दो में 16, तीन में 12, चार में 12, पांच में 15, छह में 21, सात में 26, आठ में 22, नौ में 21, दस में 11, ग्यारह में 12, बारह में 13, तेरह में 11, चौदह में 13, पन्द्रह में 17, सोलह में 19 व सत्रह में 18 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। इसी प्रकार विकासखंड मऊ में ग्राम प्रधान पद के लिए 587 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु 240 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 154 एवं विकासखंड रामनगर में ग्राम प्रधान पद के लिए 472, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 269, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 136 एवं विकासखंड चित्रकूट धाम कर्वी में ग्राम प्रधान पद के लिए 818, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 314, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 240 एवं विकास खंड मानिकपुर में प्रधान पद के लिए 562, क्षेत्र पंचायत पद के लिए 253, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 135 एवं विकासखंड पहाड़ी में ग्राम प्रधान पद के लिए 921, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 333 एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 300 नामांकन दाखिल किए गए। जनपद में कुल ग्राम प्रधान पद के लिए 3360, क्षेत्र पंचायत पद के लिए 1409, ग्राम पंचायत सदस्य पद के खातिर 965 नामांकन दाखिल किए गए। हिन्दुस्थान समाचार/ रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in