नोएडा: गुरुकुल में छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में मुकदमा दर्ज
नोएडा: गुरुकुल में छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में मुकदमा दर्ज

नोएडा: गुरुकुल में छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में मुकदमा दर्ज

नोएडा, 18 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर में बीते तीन जुलाई को एक गुरुकुल की छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम रणविजय सिंह ने शनिवार को बताया कि हरियाणा के रहने वाली एक छात्रा सोरखा गांव स्थित गुरुकुल में दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। तीन जुलाई को गुरुकुल के अंदर ही उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका के मां द्वारा दस जुलाई को साेशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें उसने आरोप लगाया कि गुरुकुल में उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद में हत्या कर दी गयी थी जिसके बाद हमें बिना जानकारी दिए उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। रणविजय सिंह ने बताया कि छात्रा की मां ने सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोप की महिला पुलिस अधिकारी द्वारा जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को सेक्टर 49 थाने में गुरुकुल के आचार्य जयेंद्र कुमार तथा उनके सहयोगियों के खिलाफ धारा 302, 201, 342, 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। रणविजय सिंह ने बताया कि अभी पुलिस सोशल मीडिया पर जारी किए गए विडियो की जांच करेगी। गुरुकुल के आचार्य का कहना है कि दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने आत्महत्या किया है। छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। पुलिस उस सुसाइड नोट की भी जांच कर रही है। ये सभी जांच होने के बाद पुलिस आचार्य को गिरफ्तार कर लेगी। हिन्दुस्थान समाचार/आदित्य-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in