noida-recommendation-of-allocation-of-land-to-13-investors-including-adani-enterprises-dixon-technology
noida-recommendation-of-allocation-of-land-to-13-investors-including-adani-enterprises-dixon-technology

नोएडा : अडानी इन्टप्राइजेज, डिक्सन टेक्नालाॅजी सहित 13 निवेशकों को भूमि आवंटन की संस्तुति

- अडानी को 39146 वर्गमीटर का भूखंड, 2500 करोड़ की लागत से बनेगा डाटा सेन्टर - डिक्सन टेक्नालाॅजी को 21000 वर्गमीटर भूखण्ड, डिक्सन करेगी 270 करोड़ रुपये का निवेश लखनऊ, 16 अप्रैल (हि.स.)। योगी सरकार ने नोएडा में अडानी इन्टप्राइजेज लि, डिक्सन टेक्नालाॅजी इण्डिया लि. सहित 13 निवेशकों को लगभग 199848 वर्गमीटर भूमि के आवंटन की संस्तुति प्रदान कर दी है। सरकार का दावा है कि इससे नोएडा में 3870 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होगा और लगभग 48 हजार, 512 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह जानकारी शुक्रवार को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने दी। उन्होंने बताया कि योजना में विभिन्न क्षेत्रफल श्रेणियों में भूखण्ड आवंटन के लिए कुल 66 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। सभी का साक्षात्कार हुआ। साक्षात्कार तथा निर्धारित आब्जेक्टिव क्राईटेरिया के आधार पर आवंटन समिति द्वारा दिये गये अंको के आधार पर भूखण्ड का आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि अडानी ग्रुप को नोएडा क्षेत्र में 39146 वर्गमीटर का भूखण्ड आवंटित किया गया है। इस भूमि पर 2500 करोड़ रुपये के लागत से डाटा सेन्टर स्थापित किया जायेगा। नोएडा में डाटा सेंटर स्थापित होने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। इससे हजारों लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। वहीं, इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डिक्सन टेक्नालाॅजी इण्डिया लि को मोबाईल फोन उत्पादन की परियोजना स्थापित करने के लिए नोएडा के सेक्टर-151 में 21000 वर्गमीटर भूखण्ड आवंटित किया गया है। यहां डिक्सन 270 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इससे करीब 9000 लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि अग्रवाल एसोसिएट्स प्रमोटर्स लि को भी नोएडा के सेक्टर-140 में 280 करोड़ रूपये के निवेश से आईटी व आईटीईएस पार्क की स्थापना के लिए 55000 वर्गमीटर क्षेत्रफल का भूखण्ड दिया गया है। इस परियोजना के पूर्ण होने पर लगभग 30 हजार रोजगार का सृजन होगा। महाना ने बताया कि इनके अलावा वेबटेक्स्ट प्रोजेक्ट प्रा. लि, इक्काइन टेक न्यूट्री केयर, आरएएफ स्टेशनरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, रोटो पम्पस लिमिटेड, केके फ्रेगरेंस, सावि लेदरर्स, मिठास स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट, एडोराटेक्स, वेस्टवे इलेक्ट्रानिक्स तथा धामपुर एल्को केमिकल प्रा. लि. को भी भूमि आवंटित कर दी गई है। ये कम्पनियां मोबाइल फोन, टेलीविजन, वाशिंग मीशन, लैपटाॅप, एयर कन्डीशन, होम टेक्सटाइल्स, फर्नीचर, हैण्डीग्राफ्ट, माउथ फ्रेशर, मिठाईयां, खाद्य प्रसंस्करण, चीनी तथा गुड के उत्पाद, पशु आहार, पेपर प्रोडेक्ट्स एवं रेडीमेड गारमेंट सहित भिन्न-भिन्न प्रकार के उत्पाद का उत्पादन करेंगी। बताया कि, इसके अतिरिक्त विभिन्न जनपदों में 15 अन्य निवेशकों को भूमि आवंटन की कार्यवाही तीव्र गति से चल रही है। इससे लगभग 13400 करोड़ का निवेश होगा। माइक्रोसाफ्ट इण्डिया नोएडा में 2500 करोड़ रुपये के निवेश से आईटी व आईटीईएस प्रोजेक्ट परिसर स्थापित करेगी। इसके लिए कंपनी द्वारा भूमि चिन्हित की जा चुकी है। भूमि का आवंटन जल्द ही कर दिया जायेगा। कंपनी ने 60 हजार वर्गमीटर भूमि के आवेदन किया है। इस परियोजना के शुरू होने से लभग 3500 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। श्री महाना ने बताया कि, ग्रेटर नोएडा में हीरानंदानी ग्रुप द्वारा 6000 करोड़ रुपये का निवेश कर डाटा सेंटर स्थापित किया जायेगा। नेटमैजिक आईटी सर्विसेस 1500 करोड़ रुपये से डाटा सेंटर, संकवांग इण्डिया इलेक्ट्रानिक्स 318 करोड़ की लागत से मोबाइल फोन कवर का प्लांट तथा अंबिका इन्फ्राटेक 225 करोड़ रुपये की लागत से मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगायेगी। उन्होंने बताया कि नोएडा में एसटीटी जीडीसी डाटा सेंटर के लिए 900 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके अतिरिक्त यमुना औद्योगिक क्षेत्र में सूर्या ग्लोबल 953 करोड़ रुपये, जेके सीमेंट हमीरपुर में 384 करोड़ रुपये, एसोसिएटेड ब्रिटिश फूड्स चित्रकूट में 375 करोड़ रुपये, लेट्रिक वोव आगरा में 300 करोड़ रुपये, ब्रिटानियां बाराबंकी में 300 करोड़ रुपये, फाॅरइवर डिस्टलरी देवरिया में 185 करोड़ रुपये, गोदरेज एग्रो बाराबंकी में 70 करोड़ रुपये सीएचडब्ल्यू डासना गाजियाबाद में 50 करोड़ तथा वेस्टवे इलेक्ट्रानिक्स नोएडा में 25 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in