nocturnal-ban-imposed-in-mathura-due-to-corona39s-increased-infection
nocturnal-ban-imposed-in-mathura-due-to-corona39s-increased-infection

कोरोना के बढ़ते संक्रमण से मथुरा में लगा रात्रि पाबंदी

मथुरा, 11 अप्रैल(हि.स.)। उप्र शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए रविवार से जनपद में रात्रि पाबंदी लगा दिया है। यह रात्रि पाबंदी रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। रविवार दोपहर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा जारी आदेश में कहा कि रात्रि पाबंदी 9 बजे से प्रातः 6 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवा वाले लोगों को आवाजाही में छूट रहेगी। उनको अपना वैध परिचय पत्र दिखाना होगा। हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड जाने वाले लोगों को आने-जाने के लिये टिकट दिखानी होगी। माल वाहक वाहन पूर्व की भांति चल सकेंगे। पैट्रोल पंप और सीएनजी स्टेशन खुले रहेंगे। पंचायत चुनाव में लगे अधिकारी-कर्मचारी इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in