no-tax-will-be-levied-in-the-market-on-farmer39s-produce---yogi-adityanath
no-tax-will-be-levied-in-the-market-on-farmer39s-produce---yogi-adityanath

किसान की उपज पर मंडी में नहीं लगेगा कोई भी टैक्स - योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, 24 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मंडी में कोई भी टैक्स किसान की उपज पर नहीं लगेगा, साथ ही अन्नदाता उपज को एक जगह बेचने के लिए बाध्य नहीं होगा। आज 'वन नेशन, वन मंडी' के तहत उत्तर प्रदेश का किसान देश के अंदर कहीं भी जाकर जहां उसे अच्छा दाम मिले वह बेच सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज तक एक भी मंडी बंद नहीं हुई। मंडी शुल्क भी कम किया गया है। हम सभी सुविधाएं किसानों को दे रहे हैं। उन्हें स्वतंत्रता है कि वह कहीं भी अपनी उपज को बेचकर अच्छा दाम प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जब कोरोना महामारी से लोग जूझ रहे थे, तब सरकार के अधिकारी और कर्मचारी गन्ना किसानों की मदद कर रहे थे। कोविड महामारी के दौरान सभी 119 चीनी मिलें चलाई जा रही थीं। बीते वर्ष गेहूं की फसल तैयार होते ही 25 मार्च, 2020 से लॉकडाउन प्रारम्भ हो गया था। 01 अप्रैल से हमने क्रय केन्द्र स्थापित कर दिए। वहीं 1,925 समर्थन मूल्य के साथ फसल खरीदी गई, जिससे 6,63,810 किसानों लाभान्वित हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 की तुलना में वर्ष 2019 में गेहूं के समर्थन मूल्य में 525 रुपये की मूल्य वृद्धि हुई है, यह प्रधानमंत्री मोदी के कारण हुआ है। पिछले 04 वर्ष में 212.64 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद करते हुए 31,40,065 किसानों को 36,297.17 करोड़ रुपये का भुगतान कर उन्हें समर्थन मूल्य का लाभ दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में कुल 162.71 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई तथा 33,45,065 किसानों को 29,017.45 करोड़ का भुगतान कर समर्थन मूल्य का लाभ दिया गया। बीते तीन पेराई सत्रों एवं वर्तमान पेराई सत्र 2020-21 को मिलाकर प्रदेश की चीनी मिलों ने 3,943.24 लाख टन गन्ने की पेराई कर 435.84 लाख टन चीनी का उत्पादन किया। लगभग 1.24 लाख गन्ना किसानों को 01 लाख 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड भुगतान हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में साढ़े तीन वर्षों के दौरान 59 नए थाने, 29 नई चौकियां, आर्थिक अपराध शाखा के 04 नए थाने, विजिलेंस के 10 नए थाने, साइबर क्राइम के 16 नए थाने व अग्निशमन के 59 नए केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं प्रदेश में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम बेहतरीन तरीके से किया गया। सीएम हेल्पलाइन 1076 का बेहतर उपयोग हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में महामारी के खिलाफ प्रदेश में चलाए गए अभियान के माध्यम से सफलतापूर्वक मुकाबला किया। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in