no-one-will-put-bjp-leaders39-photo-flag-and-banner-except-supported-candidates
no-one-will-put-bjp-leaders39-photo-flag-and-banner-except-supported-candidates

समर्थित उम्मीदवारों को छोड़ कोई नहीं लगायेगा भाजपा नेताओं का फोटो, झंडा व बैनर

देवरिया, 18 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह और मीडिया प्रमुख अम्बिकेश पाण्डेय ने रविवार को बताया कि पार्टी की ओर से जिला पंचायत सदस्य पद पर अधिकृत उम्मीदवारों के अलावा जो भी प्रत्याशी पार्टी के झण्डा, बैनर तथा नेताओं के फ़ोटो का प्रयोग करेगा, उसके खिलाफ पार्टी एफ़आईआर दर्ज करायेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का जो भी सक्रिय सदस्य या पदाधिकारी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहें हैं, उनके निष्कासन के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे लोगों की सूची बनाकर क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दी जाएगी। जहां से सूची प्रदेश कार्यालय जाएगी और ऐसे लोगों के खिलाफ निष्कासन की कार्यवाही प्रदेश नेतृत्व करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in