no-one-can-shoot-azad-he-is-immortal---sakshi-maharaj
no-one-can-shoot-azad-he-is-immortal---sakshi-maharaj

आजाद को कोई गोली मार नहीं सकती वह अजर अमर हैं - साक्षी महाराज

उन्नाव,27 फरवरी (हि.स.)। आजादी हमें मांगने से नहीं अपितु लाखों वीरो के खून से मिली है। चन्द्रशेखर आजाद जैसे लोग एक पल भी अपने परिवार के लिये नहीं बल्कि देश के लिए जिये और देश के लिए मरे हैं। उन्हें कोई गोली मार नहीं सकती वह अजर अमर हैं। यह बातें चौरी चौरा शताब्दी वर्ष के तहत अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के 91वें बलिदान दिवस के अवसर पर बदरका में उनके स्मारक पर आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद सचिदानन्द हरि साक्षी महाराज ने कही है। उन्होंने कहा कि हम बापू का सम्मान करते हैं, लेकिन आजादी का श्रेय उन लाखों लोगों को मिलना चाहिये, जिन्होंने छोटी उम्र में अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस दौरान शहीद विजय कुमार की पत्नी प्रतिभा व माता कृष्णावती को सम्मानित भी किया गया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आजाद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उस क्षण को सोच कर ही मन सिहर उठता है जिस समय अमर शहीद ने खुद के प्राणों को भारत माता के चरणों में न्यौछावर करने के लिए कनपटी पर गोली चलाई होगी। उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण व श्रम विकास संघ निर्माण इकाई के चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी ने भी दोपहर के समय पहुंचकर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रशेखर ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में राजन शुक्ला, शंभू शुक्ला, शिव प्रसाद अवस्थी, भैया दीक्षित, सुयश बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे। वही, जनपद के अन्य कार्यक्रमों में शहर के आवास विकास स्थित पार्क में शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत सहित भाजपाइयों द्वारा उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/अरुण/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in