nine-thousand-metric-tons-of-wheat-purchased-at-the-purchasing-centers-of-meerut
nine-thousand-metric-tons-of-wheat-purchased-at-the-purchasing-centers-of-meerut

मेरठ के क्रय केन्द्रों पर खरीदा गया नौ हजार मीट्रिक टन गेहूं

मेरठ, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद मेरठ में संचालित 40 गेहूं क्रय केन्द्रों पर अब तक नौ हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। सभी गेहूं क्रय केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल का विषेष ध्यान रखा जा रहा है। गेहूं क्रय केन्द्रों पर किसानों को कोई परेशानी नहीं होने दी जा रही है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में 40 गेहूं क्रय केन्द्र बनाये गये है। जिसमें एफसीआई के तीन, खाद्य विभाग के 12, पीसीएफ के 15, यूपीएसएस के नौ व मंडी समिति लोहियानगर का एक क्रय केंद्र है। उन्होंने बताया कि गेहूं क्रय केन्द्रों पर 1975 रुपये प्रति कुन्टल की दर गेहूं खरीदा जा रहा है। किसानों को पीएफएमएस के माध्यम से गेहूं क्रय की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जा रही है। क्रय केन्द्रों पर सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक गेहूं खरीदा जा रहा है। यदि किसी किसान का गेहूं क्रय केन्द्र के समाप्ति समय पर किया जा रहा है तो उसका गेहूं क्रय करने के उपरांत ही क्रय केन्द्र बंद कराया जायेगा। मेरठ जनपद में अभी तक नौ हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in