night-curfew-will-be-imposed-from-10-pm-tonight-in-ghaziabad-and-noida
night-curfew-will-be-imposed-from-10-pm-tonight-in-ghaziabad-and-noida

गाजियाबाद व नोएडा में आज रात 10 बजे से लगेगा नाइट कर्फ्यू

- 17 अप्रैल तक बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान गाजियाबाद, 08 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए गाजियाबाद व नोएडा में गुरुवार की रात से नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय किया गया है। गाजियाबाद में जिले की सभी शिक्षण संस्थाएं, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर को आगामी 17 अप्रैल तक बंद रहेंगे। जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षा अथवा प्रैक्टिकल चल रहे हैं, वह यथावत परीक्षा के दिन खुलेंगे। इससे पहले गाजियाबाद के जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय ने कलक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कोविड-19 संक्रमण को लेकर ठोस कदम उठाने पर मंथन किया गया। बैठक के बाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि गाजियाबाद में आज रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जायेगा। पहले चरण में यह व्यवस्था 17 अप्रैल तक लागू की गई। गौतमबुद्धनगर में भी नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि कृषि के दौरान केंद्र सरकार राज्य सरकार निगमों आपातकालीन सेवाओं आवश्यक सेवाओं बिजली पानी आदि के कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए आई कार्ड प्रस्तुत करना होगा।साथ ही होटल रेस्टोरेंट्स खुलने का समय 11:00 बजे तक रहेगा। उनके कर्मचारियों को भी आई कार्ड दिखाना होगा। पंचायत चुनाव में लगे कर्मचारी कर्फ्यू से मुक्त होंगे। गर्भवती महिलाओं वह बीमार लोगों को यात्रा की छूट होगी। साथ ही जो लोग रेलवे, हवाई जहाज ,बस स्टैंड से दूसरे राज्यों में या दूसरे शहरों में जाएंगे तो उन्हें अपना वैध टिकट प्रस्तुत करना होगा। होम फ्री होम डिलीवरी को इससे मुक्त रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in