night-curfew-in-kanpur-observance-of-police-ban-on-roads
night-curfew-in-kanpur-observance-of-police-ban-on-roads

कानपुर में रात्रि कर्फ्यू, सड़कों पर उतरी पुलिस पाबंदी का करा रही पालन

- वाहनों की चेकिंग के साथ मास्क न लगाने वालों को दी हिदायत, कांटे चालन - आवश्यक व आपात कालीन सेवाओं के लिए निकलने वालों की मदद कर रही खाकी कानपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर में आज दस बजे से रात्रि कर्फ्यू की व्यवस्था लागू की गई है। तो वहीं देर रात में सड़कों पर निकल कर वाहनों चालकों की सघनता के साथ पुलिस प्रशासन ने रात्रि कर्फ्यू का पालन कराती नजर आई। गुरुवार की देर रात दस बजे रात्रि कर्फ्यू का असर काफी देखने को मिला। वहीं कानपुर की नवीन मार्केट, शिवाला बाजार, पीरोड, नयागंज, बिरहाना रोड व घण्टाघर की तरफ नौ बजे से रात्रि कर्फ्यू देखने को मिला। वहीं पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने आदेश दिया कि जरूरी काम से निकल रहे लोगों को उनकी जरूरतों को देखते हुए उनके गंतव्य स्थान तक जाने की राहत दी जाए। जिससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को इस रात्रि कर्फ्यू से नुकसान न उठाना पड़े। वहीं देर रात मीडिया कर्मियों को भी उनको कार्य करने में मदद की जाए। जिससे वह सही दिशा में कार्य करते हुए जनता तक रात्रि कर्फ्यू के लागू नियमों का पालन करने की बात लोगों तक पहुंचा सके। फूलबाग में थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ आने जाने वाले राहगीरों को रात्रि कर्फ्यू का पालन करने की भी सलाह दी। थाना बजरिया क्षेत्र के बनखंडेश्वर चौराहे पर लोडर, ऑटो व दोपहिया वाहनों को रोककर बजरिया थाना पुलिस चेकिंग करती दिखी। वही, चमनगंज थानेदार ने पुलिस बल के साथ इलाके में रात्रि कर्फ्यू का पालन किए जाने को लेकर माइक से एलाउंस किया। उन्होंने कहा कोविड-19 बढ़ते केसों को देखते हुए रात में घरों से ना निकले, मास्क का प्रयोग करें और घरों में रहे। बिना वजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस का स्टीकर देख एसीपी ने रुकवाई कार, की जांच जरीब चौकी चौराहे पर रात्रि में वाहनों की चेकिंग सीसामऊ सर्किल के एसीपी निशांक शर्मा पुलिस बल के साथ कर रहे थे। इस दौरान एक ल वैगनआर कार में पुलिस का स्टीकर (लोगो) लगा था, जिसे एसीपी ने रुकवाकर जांच की। स्पष्ट जवाब न दे पाने पर एसीपी ने पुलिस का स्टीकर हटवाते हुए कार चालक को कड़ी हिदायत दी। हिन्दुस्थान समाचार/ हिमांशु/ मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in