newly-elected-zilla-panchayat-member-showed-generosity
newly-elected-zilla-panchayat-member-showed-generosity

नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ने दिखाई दरियादिली

बांदा, 18 मई (हि.स.)। इस दुनिया में जहां कुछ लोग दुर्घटना होने पर पीड़ित व घायल इंसान की मदद करने की बजाए सिर्फ वीडियो व फोटो खींचने में मशगूल हो जाते हैं। वहीं आज भी कुछ लोग अपना निजी काम छोड़कर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते। इसी कड़ी में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे घायल सुशीला पत्नी रामसनेही (50) निवासी मुरवल की बांदा से अपने निजी साधन से अतर्रा जाते समय पुनाहुर के पास मोटरसाइकिल में साड़ी फस गई, जिससे अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से गिर गई और घायल हो गई। वह घायल होकर काफी समय तक सड़क पर ही तड़पती रही। किसी ने भी घायल की मदद नहीं की, वहां पर लोगों की काफी भीड़ जमा होने के कारण जब वहां से गुजर रहे, नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य कमलेश साहू ने की नजर पड़ी, तो उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी को रुकवाकर घायल को नजदीकी सीएचसी बिसंडा में भर्ती करवाया, जहां पर घायल की स्थिति काफी हद तक ठीक है। वही बसपा नेता के इस कार्य की क्षेत्रीय लोग सराहना कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in