new-plan-of-electricity-department-will-cut-five-connections-in-a-day
new-plan-of-electricity-department-will-cut-five-connections-in-a-day

बिजली विभाग का नया प्लान, एक दिन में कटेंगे पांच कनेक्शन

गोरखपुर, 19 फरवरी (हि.स.)। एक मुश्त समाधान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद भी बकाया बिजली बिल नहीं जमा करने वालों की अब खैर नहीं है। बिजली विभाग ने 100 दिनों की कार्ययोजना तैयार कर इनके बिजली कनेक्शन को हमेशा के लिए काटने का मन बना लिया है। प्रतिदिन पांच बकायेदारों का कनेक्शन काटा जाएगा। बता दें कि बकाएदारों को ब्याज में छूट देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू की गई थी। बावजूद इनके, इसका कोई खास असर नहीं रहा। अधिकतर लोग पंजीकरण कराने नहीं आए तो पंजीकरण कराने वालों में से भी कुछ ने समय से किश्तों का भुगतान ही नहीं किया। अब नए तरीके अपनाएगा बिजली विभाग बकाया बिल वसूलने के लिए बिजली निगम नया तरीका अपनाने जा रहा है। इस व्यवस्था के तहत प्रतिदिन पांच बकाएदारों की सूची बनायी जाएगी। उनसे राजस्व जमा करने को कहा जाएगा। ऐसा न करने पर उनकी बिजली कनेक्शन का विच्छेदन कर दिया जाएगा। हर रोज पांच कनेक्शनधारियों को चिह्नित किया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। इन्हें मिलेगी जिम्मेदारी इस कार्य योजना को धरातल पर लाने के लिए भी विभाग ने एक योजना बनाई है। कुछ अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जिन्हें जिम्मेदारी मिलने वाली है, उनमें अवर अभियंता एवं उप खंड अधिकारी शामिल हैं। ये हर रोज पांच बकायादारों की सूची तैयार कर कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे। इनकी जिम्मेदारी बकाया बिजली बिल जमा करवाने की भी होगी। तैयार की गई 100 दिन की कार्य-योजना, ये हैं टारगेट बिजली निगम ने बकाया वसूली के लिए 100 दिन की कार्य योजना बनायी है। शुरू में पहली अप्रैल, 2020 से अब तक के दो किलोवाट विद्युत भार वाले बकाएदारों की सूची तैयार की जाएगी। जिनके ऊपर 10 हजार से अधिक का बकाया है, उन्हें भी सूची में शामिल किया जाएगा। एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण कराने के बाद भी किश्त जमा न करने वाले उपभोक्ताओं को भी इस सूची में शामिल किया जाएगा। पैसा न जमा करने पर सूची से प्रतिदिन पांच लोगों की बिजली काटी जाएगी। बिजली निगम के कर्मचारी इस बात पर भी नजर रखेंगे कि बिना अनुमति के बकाएदारों की बिजली दोबारा न जुड़े। बता दें कि कुछ दिनों पहले हुई बैठक में पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने लक्ष्य के सापेक्ष कम बिल जमा कराने पर नाराजगी जतायी थी। उन्होंने समय से लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है। इन क्षेत्रों में गुल रही बिजली निर्माण एवं मरम्मत कार्यों के कारण शहर के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को अलग-अलग समय पर बिजली गुल रही। विकासनगर के उपखंड अधिकारी नीरज दुबे ने बताया कि 19 फरवरी को शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित थी। इससे विकास नगर, विकास नगर विस्तार, मोहरीपुर एवं बरगदवा क्षेत्र प्रभावित रहे। खोराबार उपकेंद्र की टेस्टिंग एवं 33 केवी लाइन मेंटीनेंस के कारण इससे जुड़े सभी 11 फीडर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बंद थे। इसके चलते आवास विकास, दिव्यनगर, रानीडीहा, गोकुलपुरम, मालवीय नगर, भक्ता एवं सहारा इस्टेट आदि क्षेत्र प्रभावित रहे। विद्युत माध्यमिक कार्यखंड के अधिशासी अभियंता एमके गौड़ ने बताया कि जंगल कौडिय़ा से मोहद्दीपुर चौक तक सड़क चौड़ीकरण एवं लाइन शिफ्टिंग कार्य के कारण राजेंद्रनगर (आंशिक) फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह 10.30 बजे से दोपहर बाद 3.30 बजे तक बाधित थी। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in