new-delhi-varanasi-clone-express-running-via-lucknow-canceled-from-29
new-delhi-varanasi-clone-express-running-via-lucknow-canceled-from-29

लखनऊ होकर चलने वाली नई दिल्ली-वाराणसी क्लोन एक्सप्रेस 29 से निरस्त

लखनऊ, 23 जनवरी (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने परिचालन संबंधी कारणों से लखनऊ से गुजरने वाली 04060 नई दिल्ली-वाराणसी क्लोन एक्सप्रेस को 29 जनवरी से और 04059 वाराणसी-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस को 30 जनवरी से अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। इससे ठंड के मौसम में यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, परिचालन संबंधी कारणों की वजह से 04060 नई दिल्ली-वाराणसी क्लोन एक्सप्रेस 29 जनवरी से और 04059 वाराणसी-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस 30 जनवरी से अगले आदेश तक निरस्त रहेंगी। इसी तरह से 02573/74 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस 31 जनवरी से मुजफ्फरपुर से और एक फरवरी से आनंद विहार टर्मिनल से निरस्त रहेगी। इससे ठंड के मौसम में यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन 04124 कानपुर सेंट्रल-प्रतापगढ़ स्पेशल ट्रेन को लखनऊ होकर एक फरवरी से प्रतिदिन चलाने जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन एक फरवरी से कानपुर सेंट्रल से शाम 5:35 बजे चलकर रात 11 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी। वापसी में 04123 प्रतापगढ़-कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन दो फरवरी से प्रतिदिन प्रतापगढ़ से सुबह 4:25 बजे चलकर उसी दिन सुबह 09:40 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन उन्नाव, लखनऊ, निगोहां, बछरावां, हरचंदपुर, रायबरेली, फुरसतगंज, कासिमपुर, गौरीगंज, अमेठी और चिलबिला आदि स्टेशनों पर दोनों ओर से ठहराव करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in