Never drive a vehicle after consuming drugs - Ranjit Singh
Never drive a vehicle after consuming drugs - Ranjit Singh

मादक पदार्थ का सेवन करके कभी भी वाहन न चलायें - रंजीत सिंह

लखनऊ, 14 जनवरी (हि.स.)। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ में गुरुवार को सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यशाला का आयोजन इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ में किया गया। इसकी थीम ‘रोड सेफ्टी एर्ल्ट टूडे, अलाईव टूमॉरो‘ थी। इस मौके पर होमगार्ड्स डिप्टी कमांडेंट जनरल रंजीत सिंह, एडीशनल डीसीपी पुर्नेन्दु सिंह आदि लोग मौजूद रहे। सहायक क्षेत्रीय निदेशक एवं कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने बताया कि आज की कार्यशाला का आयोजन इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में अवगत कराना था। जिससे कि विद्यार्थी सड़क पर गाड़ी चलाते समय खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। होमगार्ड्स जनरल डिप्टी कमांडेंट रंजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में अपने विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने ये आवाहन भी किया कि मादक पदार्थ का सेवन करके कभी भी गाड़ी न चलायें। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय ने प्राथमिक चिकित्सा में प्रमाण-पत्र कार्यक्रम का शुभारम्भ किया है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी सड़क दुर्घटना में प्राथमिक उपचार देने के तरीकों को आत्मसाथ कर सकते हैं। एडीशनल डीसीपी पुर्नेन्दु सिंह ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों को पालन करने की सलाह दी। साथ ही साथ उन्होंने यूपी डॉयल 112 की इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्यवस्था के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। शिक्षाविद आनंद शेखर सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सरकार द्वारा पाठ्यक्रम में शामिल कर बच्चों को अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाना चाहिए। इस अवसर पर होमगार्ड्स विभाग की ओर से प्राथमिक जीवन रक्षा तकनीकों को प्रदर्शन भी किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in