netaji-subhash-chandra-bose-was-a-seeker-of-mother-bharati---indresh-kumar
netaji-subhash-chandra-bose-was-a-seeker-of-mother-bharati---indresh-kumar

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मां भारती के साधक थे-इंद्रेश कुमार

-जयन्ती पर शहर के पहले सुभाष मंदिर में 11 किलो की माला अर्पित, अखण्ड भारत के मानचित्र का प्रदर्शन वाराणसी, 23 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने शनिवार को कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मां भारती के साधक थे। उन्होंने पवित्र भाव से अपना जीवन देश की आजादी के लिये समर्पित कर दिया था। व्यवहारिक तरीके से जाति भेद, छूआछूत और धर्मभेद को भी खत्म कर दिया। इंद्रेश कुमार शनिवार को सुभाष चंद्र बोस के 124 वीं जयंती पर लमही इन्द्रेश नगर स्थित सुभाष मंदिर में नेताजी के मूति पर 11 किलो की माला अर्पित कर मौजूद लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। मंदिर में पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत बालक दास, आध्यात्मिक गुरू चून्नु साईं ने वेदपाठ एवं मंत्रोच्चारण के साथ माला अर्पित कराया। वेदपाठी ब्राहमणों ने वैदिक मंत्रों के साथ मूर्ति पर पुष्पवर्षा की। विशाल भारत संस्थान के आजाद हिन्द बटालियन ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति को सलामी दी। इस दौरान इंद्रेश कुमार ने कहा कि सुभाष तीर्थ के रूप में स्थापित सुभाष मंदिर सभी देशवासियों को देशभक्ति की प्रेरणा का श्रोत बनेगा। सुभाष चंद्र बोस के अनुयायी काशी आकर मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। किसी भी महापुरूष का यह पहला मंदिर होगा जहां उनके विचारों को पूरी तरह प्रतिस्थापित ही नहीं किया जायेगा। बल्कि देश को जोड़ने का सूत्र भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को भी इस मंदिर के और सुभाष तीर्थ के विकास पर ध्यान देना चाहिये। जयंती पर इन्द्रेश कुमार एवं उद्योग उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से 25 प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को सिलाई मशीन एवं प्रमाण पत्र उद्योग विभाग उप्र सरकार की ओर से दिया। जिससे महिलायें आत्मनिर्भर बनकर समाज में अपनी भूमिका निभा सकें। इस दौरान नेताजी सुभाष के अखण्ड भारत का मानचित्र प्रदर्शित कर सुभाष कथा का पहला अध्याय जारी किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार रुपये अंशदान का चेक इन्द्रेश कुमार को सौंपा। कार्यक्रम में विशाल भारत संस्थान के अध्यक्ष एवं सुभाष मंदिर के संस्थापक डा. राजीव श्रीवास्तव ने विचार रखा। सुभाष महोत्सव का संचालन अर्चना भारतवंशी और धन्यवाद डा. निरंजन श्रीवास्तव ने दिया। कार्यक्रम में एमएसएमई सटार्टअप फोरम के संस्थापक अध्यक्ष मनोज कुमार शाह, पो. एसपी सिंह, प्रो. अशोक कुमार सिंह, धर्मेन्द्र नारायण, मो. अजहरूद्दीन, दिलीप सिंह, आत्म प्रकाश सिंह, मो. फैज खान, नीलेश दत्त, मोईन खान आदि की उपस्थिति रही। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in