nepali-police-raiding-hotels-to-find-indian-bdc
nepali-police-raiding-hotels-to-find-indian-bdc

भारतीय बीडीसी को खोजने में जुटी नेपाली पुलिस, होटल्स में छापेमारी

महराजगंज, 24 जून (हि.स.)। ब्लाक प्रमुख चुनाव के नज़दीक आने के मद्देनजर जिले के विभिन्न ब्लाकों में क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने वाले गायब होने लगे हैं। आरोप है कि एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सीमा पार नेपाल के होटलों में ठहराने लगे हैं। इधर, इस आरोप को सही मानते हुए नेपाल पुलिस ने सीमावर्ती होटलों में छापेमारी शुरू कर दी है। नेपाल के होटल संगठनों ने इस बावत कहा है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर नेपाल में अभी होटल नहीं खुल रहे हैं। यदि कोई होटल व्यवसायी सरकार की गाइडलाइन की अनदेखी करता है और चोरी-छिपे किसी भारतीय को अपने यहां ठहरता है तो होटल संगठन उसके साथ खड़ा नहीं होगा। बताया जा रहा है कि नेपाल पुलिस को इस बावत गोपनीय सूचना मिली थी और वह उसी के आधार पर छापेमारी कर रही है। कयास लगाया जा रहा है कि नेपाल पुलिस की यह कार्रवाई कोविड काल में होटलों के न खुलने की पाबंदी के मद्देनजर भी हो सकती है। इतना ही नहीं, नेपाल के सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को नेपाल के भैरहवा, बुटवल, पोखरा व काठमांडू के होटलों में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। क्यों जताई जा रही आशंका नौतनवा व निचलौल क्षेत्र के तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्यों के मोबाइल स्विच आफ मिल रहे हैं। तमाम के फोन परिजन उठा रहे हैं। इससे लोग इन सदस्यों के नेपाल होने की आशंका जता रहे हैं। करीब एक सप्ताह पूर्व नौतनवा क्षेत्र के एक क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि को जबरन नेपाल पहुंचाने का आरोप भी लगा था। दो पक्षों में इसको लेकर नोक-झोंक भी हुई थी। सदस्यों के यात्रा पर जाने की आम चर्चा ब्लाक प्रमुख चुनाव के दावेदारों द्वारा अपने पक्ष में करने के बाद क्षेत्र पंचायत सदस्यों को इधर-उधर भेज दिया गया है। नेपाल के साथ दिल्ली व गोवा भी भेजने की चर्चाएं हैं। बताया जा रहा है कि इन्हीं चर्चाओं के बीच यह सूचना नेपाल प्रशासन को मिली थी। नेपाल पुलिस के जिम्मेदार अफसर सर्च अभियान चलाए जाने की बात स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन कोई खुलकर कुछ भी कहने से मना कर रहा है। सिद्धार्थन होटल संघ के अध्यक्ष ने कहा सिद्धार्थन होटल संघ रुपन्देही के अध्यक्ष सीपी श्रेष्ठ का कहना है कि कोविड प्रोटोकॉल में अभी होटल खोलने की अनुमति नहीं है। यदि होटल मालिक अथवा जिम्मेदार किसी कमरे या फ्लैट को गुप्त रूप से बुकिंग करता है तो वह खुद जिम्मेदार है। संगठन सरकार के प्रोटोकाल नहीं मानने वाले होटल का साथ नहीं देगा। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in