बलरामपुर से टिड्डी दल नेपाल चले जाने से किसानों ने ली राहत की सांस
बलरामपुर से टिड्डी दल नेपाल चले जाने से किसानों ने ली राहत की सांस

बलरामपुर से टिड्डी दल नेपाल चले जाने से किसानों ने ली राहत की सांस

देर शाम तक भारी संख्या में लखनऊ से टिड्डियों के पहुंचने की आशंका, प्रशासन अलर्ट बलरामपुर, 12 जुलाई (हि.स.)। जिले में पहुंचा टिड्डी दल रविवार को हर्रैय्या सतघरवा से जंगल होते हुए नेपाल चले जाने से किसानों तथा अधिकारियों नेेे राहत की सांस ली है। देर शाम तक भारी संख्या में दस किलोमीटर लंबा तथा छह किमी चौड़ा टिड्डी दल बलरामपुर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। श्रावस्ती सीमा से होते हुए टिड्डी दल हरैया क्षेत्र पहुंचा था। टिड्डियों के अचानक आ जाने से किसानों में हड़कंप मच गया। टिड्डी दल को ग्राम भितहुरिया कला, उदईपुर, बसंतपुर में पेड़ों पर और सहियापुर, लम्बीकोहल, हर्रैय्या, शंकरनगर, रेहरा भरहापारा, भक्ता, लौकी कला, फसलों पर बैठे देख किसानों ने थाली, ढोल बजाकर भगाया। टिड्डी दल गनेशपुर गांव से होते हुए जंगल की तरफ चले गए। टिड्डियों के जंगल की तरफ चले जाने पर किसानों ने राहत की सांस ली। जिला कृषि अधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि टिड्डियों का दल गणेशपुर से जंगल की ओर होते हुए नेपाल की ओर चला गया है। अब तक जिले में तीन टिड्डियों का दल आ चुका है जो नेपाल की ओर चले गए हैं। रविवार की देर शाम तक लखनऊ से बड़ी संख्या में टिड्डियों का दल जो दस किलोमीटर लंबा है जिले में पहुंचने की संभावना है। जिसको लेकर सभी को सतर्क किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in