Neighbors Pushpraj Singh accused of double murder in one-sided love
Neighbors Pushpraj Singh accused of double murder in one-sided love

एकतरफा प्यार में पड़ोसी पुष्पराज सिंह पर मृतका के परिजनों ने लगाया डबल मर्डर का आरोप

- मृतिका के परिजनों ने हत्यारोपियों की गिरफ़्तारी न होने पर दाहसंस्कार से किया इंकार चित्रकूट,18 जनवरी (हि.स.)। धर्म नगरी चित्रकूट से सटे मध्य प्रदेश के नया गांव थाना अंतर्गत सतना-चित्रकूट मार्ग में पड़हा मोड़ के समीप दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर से दूसरे दिन भी सनसनी का वातावरण है। सोमवार को दोनों मृतकों के शवों का सतना में पोस्टमार्टम कराया गया और लाश परिजनों को सौप दी गई। युवक का शव उनके परिजन उत्तर प्रदेश के हमीरपुर लेकर चले गये। लेकिन युवती का शव घर में ही रख दिया गया। मृतिका के परिजन युवती के शव का दाहसंस्कार करने को तैयार नही हैं। मृतक के परिजन पड़ोस में रहने वाले पुष्पराज सिंह नाम के व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जो कॉलेज और स्कूल संचालित करता है। मृतिका कथित आरोपी के कॉलेज में शिक्षिका थी लेकिन कालेज संचालक के छेड़छाड़ से परेशान होकर नौकरी छोड़ दी थी। जानकारी के मुताबिक, रविवार की शाम नयागांव थाना क्षेत्र के रजाउला बाईपास के पास कथित आरोपी ने युवती और उसके एक परिचित साथी का पीछा किया और वाहन को टक्कर मार कर सड़क दुर्घटना की। इसके बाद आल्टो सवार दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और कथित आरोपी की तलाश में है। आरोपी घर और स्कूल में ताला जड़ कर फरार है। आपको बता दे कि, चित्रकूट से सटे सतना के नयागांव थाना क्षेत्र के राजैला बाईपास में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब अज्ञात बदमाशों ने एक युवक और युवती की गोली मारकर हत्या कर दी थी। युवक की पहचान अनुज दीक्षित के रूप में हुई जो कि शराब कारोबार से जुड़े भाटिया ग्रुप का मैनेजर था। वहीं युवती का नाम प्रिया सिंह था, जो नागौद थाना के घोराहटी गांव की निवासी थी और विराट नगर में अपने माता पिता के साथ रहती थी।प्रत्यक्षदर्शियों से अनुसार युवक और युवती अल्टो कार में सवार होकर सतना की ओर से आ रहे थे। तभी रजउला बाईपास के पास तेज रफ्तार होने के कारण कार पलट गई। दरअसल इस कार का अज्ञात बदमाशों द्वारा पीछा किया जा रहा था, जो कि एक बोलेरो कार में सवार थे। सभी हथियारबंद बदमाश बताए जा रहे हैं। जैसे ही कार पलटी, पीछा कर रहे बदमाशों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लाशों को कब्जे में लिया। इस पूरे घटनाक्रम में अज्ञात बदमाशों पर 302 का मामला कायम कर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही और आज दोनों शव का सतना जिला अस्पताल में पीएम किया गया। मगर युवती की लाश का दाह संस्कार करने परिजन राजी नही हुए। परिजनों में जबरदस्त आक्रोश है। परिजन का आरोप है कि पड़ोसी पुष्पराज सिंह ने हत्या की है। मृतिका के पिता पुष्पेंद्र सिंह और भाई अमित सिंह की मानें तो पुष्पराज पिछले पांच सालों से युवती को परेशान कर रहा था। युवती कथित आरोपी के मैहर कालेज में शिक्षिका थी। परेशान होकर नौकरी छोड़ दी थी और अब राजेन्द्र नगर में एक कोचिंग क्लास ज्वाइन की थी। कथित आरोपी इसी बात से खफा था और अक्सर गाली-गलौज करता था। पीड़ित पिता और भाई की मानें तो सामाजिक मर्यादा के चलते एफआईआर दर्ज नही कराई थी, मगर कई बार मैहर थाना और महिला थाने में लिखित शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लिया। परिजन पुलिस प्रशासन से 24 घण्टे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। गिरफ्तारी न होने पर कानून हाथ में लेने की धमकी भी दे रहे हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस मीडिया को कुछ बताने को तैयार नही है। पुलिस और नगर निगम की टीम ने कथित आरोपी के स्कूल कालेज और भवन की नाप जोख शुरू कर दी है और शिकंजा कसना शुरू किया है। तीन टीमें आरोपी की तलाश में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार /रतन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in