negligent-officers-will-be-prosecuted---mandalayukta
negligent-officers-will-be-prosecuted---mandalayukta

लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्यवाही - मण्डलायुक्त

प्रयागराज, 17 फरवरी (हि.स.)। मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने बुधवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में राजस्व वसूली एवं विकास कार्यों तथा निर्माण कार्यों की प्रगति के सम्बंध में मण्डलीय समीक्षा बैठक की। सभी मण्डल स्तरीय अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मण्डलायुक्त ने राजस्व वसूली के प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को अभियान चलाकर वसूली में तेजी लाये जाने एवं शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया। सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा में बोरिंग कार्य को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। पीडब्लूडी के कार्यों में मण्डलायुक्त ने नई सड़कों के निर्माण कार्य, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा राजमार्गों के अनुरक्षण कार्यों की समीक्षा में प्रतापगढ़ की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर कार्यों में तेजी लाते हुए कार्य पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने मण्डल में अनुपस्थित चल रहे चिकित्सकों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन स्तर पर पत्राचार किये जाने का निर्देश एडी हेल्थ को दिया है। ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में कराये जाने वाले कार्यों को तेजी से पूर्ण किये जाने तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आधार सीडिंग कार्यों में तेजी लाये जाने एवं सरकारी दुकानों का शत-प्रतिशत आवंटन सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चन्द्र गोस्वामी, जिलाधिकारी कौशाम्बी अमित कुमार सिंह, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डॉ. नितिन बंसल, जिलाधिकारी फतेहपुर अपूर्वा दुबे तथा सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारीगणों के अलावा संयुक्त विकास आयुक्त, अपर आयुक्त, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या के अलावा सभी सम्बंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in