neelkanth-tiwari-minister-of-state-served-food-in-the-devotees-shiva-kitchen-started-in-the-annakshetra-of-kashi-vishwanath-temple
neelkanth-tiwari-minister-of-state-served-food-in-the-devotees-shiva-kitchen-started-in-the-annakshetra-of-kashi-vishwanath-temple

काशी विश्वनाथ मंदिर के अन्नक्षेत्र में शिव रसोई की शुरूआत,राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने भक्तों में परोसा भोजन

- एक बार में पांच सौ भक्त पायेंगे अन्न का प्रसाद, प्रधानमंत्री ने किया था लोकार्पण वाराणसी, 24 मार्च (हि.स.)। धर्म नगरी काशी में रंगभरी एकादशी पर बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र स्थित अन्नक्षेत्र का प्रदेश के धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने उद्घाटन कर दिया। उद्घाटन के बाद राज्यमंत्री ने खुद श्रद्धालुओं को भोजन भी परोसा। वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने भी रसोईघर से प्रसाद ग्रहण किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अन्नक्षेत्र शिव रसोई का लोकार्पण पिछले वाराणसी दौरे में किया था। पांच मंजिला भवन को 13 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। प्रधानमंत्री के लोकार्पण के बाद कुछ दिनों तक चली शिव रसोई को बंद करना पड़ा था। कोरोना काल में जरूरतमंदों में इस रसोई से खाना वितरित किया गया था। अब एक बार फिर शिव रसोई की शुरूआत हो चुकी है। शिव रसोई में प्रतिदिन 500 से अधिक भक्त अन्न का प्रसाद ग्रहण कर पाएंगे। पहले चरण में सिर्फ एक समय दोपहर का भोजन बनेगा। रसोई में श्रद्धालुओं के लिए सेवा का अवसर भी मिलेगा। इसमें न्यूनतम 11 हजार रुपये की सहयोग राशि देने वाले परिवार को सबसे पहले प्रसाद मिलेगा। प्रसाद बनाने में सहयोग करने वालों को मंदिर की एक आरती में सपरिवार भाग लेने का मौका भी मिलेगा। उल्लेखनीय है कि काशी के साधु-संतों की ओर से मंदिर परिक्षेत्र में अन्न क्षेत्र दोबारा शुरू करने की मांग लंबे समय से उठ रही थी। जबकि बीते वर्ष कुछ ही दिनों तक ही अन्नक्षेत्र का संचालन हो सका था। इसे संचालित करने के लिए अन्न क्षेत्र संचालन करने वाली कई संस्थाओं को बुलाया जरूर गया, लेकिन बात नहीं बन पाई। काफी प्रयास के बाद इसकी शुरूआत शुभ दिन रंग भरी एकादशी से हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in