ndrf-team-treated-the-underprivileged-by-running-a-campaign-along-the-ghat
ndrf-team-treated-the-underprivileged-by-running-a-campaign-along-the-ghat

एनडीआरएफ की टीम ने घाट किनारे अभियान चलाकर वंचितों का इलाज किया

वाराणसी, 22 जून (हि.स.)। एनडीआरएफ की वाराणसी टीम कोरोना संक्रमण दर में कमी आने के बावजूद गंगा किनारे लगातार अभियान चलाकर तटवर्ती क्षेत्र के जरूरतमंद नागरिकों के निशुल्क इलाज में जुटी हुई है। मंगलवार को टीम ने वॉटर एंबुलेंस के माध्यम से हनुमान घाट, डांडी घाट, शिवाला घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, दशाश्वमेध घाट, संकठा घाट, गंगामहल घाट, सिंधिया घाट और मणिकर्णिका घाट पर शिविर लगाकर जरूरतमंदों का इलाज किया। चिकित्सकीय टीम में शामिल डॉ.पंकज गौरव और डॉ.अमित नंदन त्रिपाठी ने जरूरतमंदों की थर्मल स्क्रीनिंग, ब्लड प्रेशर,ऑक्सीजन का स्तर और मधुमेह आदि की जांच कर रोगानुसार दवाइयां भी दीं। आरोग्य से आपदा प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत एनडीआरएफ टीम ने कोरोना के संभावित लक्षण वाले मरीजों को कोरोना प्रीवेंटिव किट भी दिया। कमाण्डेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में टीम ने वंचित व जरूतरमंद लोगों को मुफ़्त दवाइयां, मास्क और सैनिटाइजर भी दिया। टीम ने कोरोना वैक्सीन से सम्बंधित भ्रांतियों को भी उचित परामर्श देकर दूर किया। लोगों को कोविड-बचाव के अनुकूल व्यवहार के अनुपालन के लिए अपील भी की। टीम में शामिल सदस्यों ने बताया कि बरसात के मौसम में भी घाटों पर स्वास्थ्य सुविधाएं रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in