ndrf-jawans-took-up-front-to-protect-against-corona-sanitization-in-public-places
ndrf-jawans-took-up-front-to-protect-against-corona-sanitization-in-public-places

कोरोना से बचाने के लिए एनडीआरएफ के जवानों ने संभाला मोर्चा, सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजेशन

वाराणसी,14 अप्रैल (हि.स.)। वाराणसी में विकराल रूप धारण कर लेने वाले कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए 11 एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है। पिछले वर्ष के कठिन दौर की भांति जवान इस बार भी शहरी क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजेशन कर लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दे रहे हैं। बुधवार को जवानों ने अस्सी स्थित “मुमुक्षु भवन” में साधु–संतों को कोरोना से बचाव की जानकारी देने के साथ दैनिक जीवन में वैयक्तिक स्वच्छता आदि के बारे में भी समझाया। जवानों ने साधु–संतों को हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त जवानों ने मास्क के उचित प्रयोग तथा दैनिक जीवन के दौरान कोरोना से बचाव का आसान तरीका भी बताया। इस दौरान जवानों ने पूरे मुमुक्ष भवन परिसर को भी सैनिटाइज किया। उधर, कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में एनडीआरएफ़ की टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता कार्यक्रम कर रही है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती देख लोगों से सावधानी बरतने की लगातार अपील हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in