national-indian-military-college-dehradun-entrance-examination-on-05-june
national-indian-military-college-dehradun-entrance-examination-on-05-june

राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून की प्रवेश परीक्षा 05 जून को

- प्रवेश परीक्षा प्रदेशीय परीक्षा केन्द्र राजकीय जुबली इंटर कॉलेज लखनऊ में होगी सम्पन्न लखनऊ, 01 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून में सत्र जनवरी-2022 की कक्षा-8 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 05 जून, 2021 को आयोजित होगी। यह परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेशीय परीक्षा केन्द्र राजकीय जुबली इंटर कॉलेज निकट-सिटी रेलवे स्टेशन, लखनऊ में सम्पन्न होगी। उपशिक्षा निदेशक (मा) विभा मिश्रा ने सोमवार को बताया कि सत्र जनवरी, 2022 के लिए कक्षा-8 में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी, 2022 को 11 वर्ष 06 माह से कम तथा 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार को 01 जनवरी, 2022 को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत या सातवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके लिए लिखित परीक्षा 05 जून, 2021 को गणित का प्रश्नपत्र सुबह 9:30 बजे से पूर्वाह्न 11:00 बजे तक तथा सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र 12:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक तथा अंग्रजी का प्रश्न पत्र अपराह्न 2:30 बजे से सायं 4:30 तक आयोजित होगा। साक्षात्कार की परीक्षा 06 अक्टूबर 2021 को होगी (यह तिथि कोविड-19 बदल सकती है) जिसमें परीक्षार्थी के बौद्धिक ज्ञान तथा व्यक्तित्व का परीक्षण होगा। साक्षात्कार उन्हीं उम्मीदवारों का होगा जो लिखित परीक्षा में पास होंगे, और प्रत्येक विषय के प्रश्न पत्र एवं साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। साक्षात्कार के स्थल, समय की सूचना, चयनित उम्मीदवारों को सितम्बर, 2021 के प्रथम सप्ताह में उत्तर प्रदेश परीक्षा संचालक द्वारा सूचित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून की कक्षा-08 में प्रवेश, केवल छात्रों का लिखित प्रवेश योग्यता परीक्षा के योग्यता क्रम के आधार पर होता है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in