किसान यूनियन ने भूमि अधिग्रहण मुआवजे को लेकर नेशनल हाइवे पर दिया धरना
किसान यूनियन ने भूमि अधिग्रहण मुआवजे को लेकर नेशनल हाइवे पर दिया धरना

किसान यूनियन ने भूमि अधिग्रहण मुआवजे को लेकर नेशनल हाइवे पर दिया धरना

मुजफ्फरनगर, 09 जुलाई (हि.स.)। किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भूमि अधिग्रहण मुआवजे के भुगतान को लेकर नेशनल हाइवे पर धरना दिया। जनपद में किसानों की जमीन एनएचआई के अधिग्रहण करने के कारण मुआवजे की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 रामपुर तिराहे पर भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता राजू अहलावत के नेतृत्व में सैकड़ों किसान धरने पर बैठे। सैकड़ों की संख्या में भाकियू कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय की ओर बढ़ रहे थे। जिनको पुलिस ने रामपुर तिराहे पर ही रोक दिया। इससे नाराज होकर किसानों ने रामपुर तिराहे पर ही तम्बू गाड़ दिया और धरना शुरू कर दिया। इस सूचना पर धरने के बीच एडीएम वित्त आलोक कुमार और एसपी सिटी सतपाल अंतिल पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। किसानों ने प्रशासन को अधिगृहण की गयी जमीन का मुआवजा दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने जल्द ही इस समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया। धरने पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव ओमपाल सिंह मलिक ,जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान, मंडल महासचिव राजू अहलावत ,मांगेराम त्यागी, विकास शर्मा , योगेश शर्मा छछरौली , युवा जिला अध्यक्ष सतेंद्र पुंडीर सहित सैकड़ों भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / राजेन्द्र कौशिक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in