national-general-minister-of-national-trade-industry-trade-organization-sanu-distributes-atheists-to-poor-children
national-general-minister-of-national-trade-industry-trade-organization-sanu-distributes-atheists-to-poor-children

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री शानू ने गरीब बच्चों को बांटी पिचकारी

चित्रकूट,27 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय जनउद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन/समाजसेवी शानू गुप्ता की अगुवाई में होली पर्व पर शहर की अतिगरीब बस्तियों के बीच जाकर बच्चों को रंग व पिचकारी आदि सामग्री बांटी गई। शनिवार को शानू गुप्ता ने शंकर बाजार के अति पिछड़े क्षेत्र की गरीब बस्तियों में एक सैकड़ा बच्चों को रंग, पिचकारी, मुखौटा, टोपी, गुब्बारे आदि होली की सामग्री बांटी। पदाधिकारियों से गुलाल, पिचकारी, रंग पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी। सभी बच्चों को गुझिया, नमकीन खिलाकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया। शानू गुप्ता ने कहा कि होली पर्व भाईचारा व प्रेम का प्रतीक है। इस पर्व में सभी लोग आपसी मनमुटाव खत्म कर सौहार्द का संदेश दें। इस मौके पर शेषू जायसवाल, विनोद आर्य, शिवशंकर गुप्ता, नीरु गुप्ता, सुनील जायसवाल, विष्णु गुप्ता, रामनरेश अग्रहरि, नन्दकिशोर गुप्ता, विष्ण केशरवानी, रविराज अग्रहरि, हरिओम सोनी, मंजुला निषाद, शकुन्तला गुप्ता, पूजा गुप्ता, शीला पाण्डेय, जयंती, आशीष सोनी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in