namami-gange39s-team-did-shramdaan-in-aviral-ganga-nirmal-ganga-campaign
namami-gange39s-team-did-shramdaan-in-aviral-ganga-nirmal-ganga-campaign

नमामि गंगे की टीम ने अविरल गंगा-निर्मल गंगा अभियान में किया श्रमदान

-घाटों पर स्वच्छता का अलख जगाया, तीर्थ यात्रियों ने लिया गंदगी न करने का संकल्प वाराणसी, 20 जनवरी (हि.स.)। नमामि गंगे की टीम ने बुधवार को फिर अविरल गंगा- निर्मल गंगा का अलख जगा राजघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। टीम ने घाट पर और गंगा किनारे श्रमदान कर नदी किनारे से पॉलिथीन, कपड़े, तस्वीरें, मूर्तियां व पूजन सामग्री सहित अन्य कई प्रकार की वस्तुएं जो गंगा को मैला कर रही थी उन्हें निकाला। अभियान के संयोजक राजेश शुक्ला ने घाट पर मौजूद तीर्थ यात्रियों से गंदगी न करने का अनुरोध किया। उन्हें गंगा के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी बताई। उन्होंने कहा कि यदि आप संवेदनशीलता दिखाएं तो गंगा को अविरल और निर्मल होने से कोई नहीं रोक सकता। सरकार के साथ आम लोगों को भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। बनारस के युवा इस मुहिम में एक असरदार किरदार निभा सकते हैं। अभियान में शिवदत्त द्विवेदी, शिवम अग्रहरी, सीमा चौधरी, सत्यम जायसवाल, प्रीति जायसवाल, सारिका गुप्ता, रश्मि साहू, मनीष श्रीवास्तव आदि शामिल रही। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in