नागपंचमी का दंगल कोरोना की भेंट चढ़ा, अब सिर्फ होगी रस्म अदायगी
नागपंचमी का दंगल कोरोना की भेंट चढ़ा, अब सिर्फ होगी रस्म अदायगी

नागपंचमी का दंगल कोरोना की भेंट चढ़ा, अब सिर्फ होगी रस्म अदायगी

-दंगल स्थल पर कुश्ती के बजाय पांच लोग करेंगे पूजा हमीरपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। एतिहासिक पतालेश्वर मंदिर में नागपंचमी को होने वाला दंगल कोरोना वायरस महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है। हमीरपुर शहर के यमुना नदी किनारे पतालेश्वर मंदिर स्थित है। ये मंदिर कम से कम एक हजार साल पुराना है। नागपंचमी के दिन मंदिर परिसर में पिछले पचास सालों से दंगल का आयोजन हो रहा था। इसमें स्थानीय और बाहरी पहलवान दांवपेंच दिखाते रहे है। दंगल देखने के लिये भी लोगों की भारी भीड़ भी जुटती थी लेकिन इस बार नागपंचमी का दंगल कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है। दंगल कमेटी के आयोजक युगांक मिश्रा एवं संरक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा ने शुक्रवार को शाम बताया कि हमीरपुर शहर में इन दिनों कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है। शहर के कई इलाके कंटेनमेंट जोन के दायरे में आ गये है जिससे नागपंचमी को शाम होने वाला दंगल रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दंगल देखने के लिये भारी भीड़ एकत्र होती है इसलिये कोरोना के कारण अब दंगल नहीं होगा लेकिन दंगल स्थल पर परम्परा के अनुसार सिर्फ पांच लोग ही पूजा करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in