अम्बेडकर नगर : जिला चिकित्सालय का फार्मासिस्ट कोरोना संक्रमित, पीजीआई में भर्ती
अम्बेडकर नगर : जिला चिकित्सालय का फार्मासिस्ट कोरोना संक्रमित, पीजीआई में भर्ती

अम्बेडकर नगर : जिला चिकित्सालय का फार्मासिस्ट कोरोना संक्रमित, पीजीआई में भर्ती

-कोरोना से सीएमएस की हो चुकी है मौत, अब तक छः लोग हो चुके हैं संक्रमित अम्बेडकर नगर, 11 जून (हि.स.)। जनपदवासियों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने वाला जिला चिकित्सालय मौजूदा समय में जिले का सबसे बड़ा हाट स्पॉट केंद्र बनता जा रहा है।महज दो सप्ताह के अंदर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत पांच कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब जिला अस्पताल के वरिष्ठ फार्मासिस्ट विनय तिवारी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें गम्भीर हालत में पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया है। उनकी पत्नी व बच्चे भी लखनऊ के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। फिलहाल उनकी रिपोर्ट का अभी इंतजार है। जिला अस्पताल के कर्मचारी लगातार कोरोना से संकलित पाए जा रहे हैं। इसी संक्रमण के चलते मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी पी गौतम की पीजीआई में इलाज के दौरान मृत्यु भी हो चुकी है। जिला अस्पताल परिसर में लगातार बढ़ते जा रहे संक्रमण के बावजूद जिला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग द्वारा अभी तक अस्पताल में केवल एक बार ही सेनेटाइंजिंग कराई गई है। केवल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक में कोरोना की पुष्टि के बाद ही अस्पताल परिसर को सेनेटाइजेशन के लिए 48 घण्टे बंद रखा गया था। सवाल यह है कि जब अस्पताल के अंदर लगातार संक्रमित कर्मी मिल रहे हैं तो क्या एक बार सेनेटाइजिंग कराने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी समाप्त हो गयी। आखिर इस क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन क्यों नही घोषित किया जा रहा। वहां पर चल रही दुकाने क्यों नही बंद करायी जा रही। क्या वहा के लिए सरकार की व्यवस्था अलग है। प्रशासन के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये से अस्पताल के कर्मचारियों व चिकित्सकों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है तथा यह आक्रोश बुधवार को जिलाधिकारी के सामने भी फूट पड़ा था। उस समय जिलाधिकारी ने यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया था कि स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी उनकी नहीं है, जो भी बात करनी है सीएमओ से करिए, लेकिन जिलाधिकारी के जाते ही सीएमओ भी बिना कुछ सुने वहां से खिसक लिए थे। हालात ऐसे ही रहे तो जिला अस्पताल में कोरोना विस्फोट होने से रोका नहीं जा सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in