मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने नेपाल के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने नेपाल के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने नेपाल के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

अयोध्या ,15 जुलाई (हि. स.)। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने अयोध्या के विषय में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के विवादित बयान से आहत होकर उनका रामनगरी में पुतला फुका। कार्यक्रम संयोजक मंजूर अहमद ने बुधवार को बताया की अल्लाह उसको सद्बुद्धि दे और अपनी सीमा में रहकर के बात करें अयोध्या के बारे में बोलने का उसका कोई औचित्य नहीं है। क्योंकि अयोध्या धर्म और संस्कृति का केंद्र है । संपूर्ण विश्व को अयोध्या और भगवान राम पर नाज है । महिला कार्यकर्ती शबाना शेख ने कहा कि अयोध्या का उदय सृष्टि के उदय के साथ हुआ है । वह समय-समय पर भिन्न-भिन्न नामों से जानी जाती है ।अयोध्या जी के बारे में जानना है, तो बाल्मीकि रामायण तुलसीकृत रामचरितमानस अखंड भारत का नक्शा विभिन्न भौगोलिक एवं सांस्कृतिक स्रोतों के माध्यम से जान सकते हैं और जानकारी ले ले यह उनके स्वास्थ्य और संस्कार के लिए अच्छा होगा। पुतला जलाने के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम संयोजक मंजूर अहमद, हाजी सईद, अहमद सैयद गुलाम अशरफ, शबाना शेख. शबरेज मिर्जा‚ मोहम्मद शकील‚ ताहा मंजूर‚ एजाज अली आदि लोग रहे।। हिन्दुस्थान समाचार/ पवन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in