municipality-scavenger-dies-after-corona-gets-vaccinated
municipality-scavenger-dies-after-corona-gets-vaccinated

कोरोना के टीके लगने के बाद पालिका के सफाई कर्मी की मौत

- पालिका में ड्यूटी करने के बाद घर में देख रहा था टीवी - डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने का फैसला हमीरपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। नगर पालिका परिषद हमीरपुर के एक सफाई कर्मी की बुधवार की शाम मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है। इसे दो दिन पहले कोरोना की वैक्सीन लगी थी। मामले की सूचना पाते ही अतिरिक्त एसडीएम व पालिका अध्यक्ष मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। हमीरपुर नगर के जेल तालाब मुहाल निवासी रामभरोसे बाल्मीकि (45) पुत्र रामकिशन नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था। इसे कोरोना का टीका 22 फरवरी को लगा था। आज पालिका में ड्यूटी करने के बाद वह अपने घर पहुंचा और खाना खाने के बाद टीवी देख रहा था तभी उसकी तबियत बिगड़ गयी। परिजन उसे आननफानन सदर अस्पताल ले गये जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पाते ही पालिका के तमाम सफाई कर्मी अस्पताल पहुंचे और कहा कि कोरोना के टीके लगने से ही इसकी मौत हुयी है। वहीं, मृतक के पुत्र राजेन्द्र ने बताया कि दो दिन पहले पिता को टीका लगा था लेकिन टीका लगने के बाद उन्हें कोई परेशानी नहीं हुयी थी। उन्हें थोड़ा बुखार होने की शिकायत थी। मामले की जानकारी होते ही नगर पालिका के चेयरमैन कुलदीप निषाद व प्रभारी अधिशाषी अधिकारी संजीव कुमार शाक्य मौके पर पहुंचे। परिजनों को सांत्वना देने के साथ मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। सीएमओ डा.आरके सचान ने बताया कि सफाई कर्मी के शव का पोस्टमार्टम तीन डाक्टरों के पैनल से कराया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in