municipal-corporation-will-sterilize-destitute-dogs-pass-proposal-in-board-meeting
municipal-corporation-will-sterilize-destitute-dogs-pass-proposal-in-board-meeting

बेसहारा कुत्तों की नसबंदी करेगा नगर निगम, बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास

मेरठ, 08 अप्रैल (हि. स.)। बेसहारा कुत्तों की नसबन्दी करने के लिए नगर निगम ने बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कर दिया है। कुत्तों की धरपकड़ और नसबंदी के लिए सर्वसम्मति से 50 लाख का बजट पास हुआ। नगर निगम की गुरुवार को बोर्ड बैठक के दौरान सभी पार्षदों ने एक स्वर में शहर के लिए आतंक बने आवारा कुत्तों का मुद्दा उठाया। पार्षदों के साथ चर्चा करते हुए नगर आयुक्त मनीष बंसल और मेयर सुनीता वर्मा ने बेसहारा कुत्तों की धरपकड़ और नसबंदी के लिए नगर निगम का बजट दो लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने का प्रस्ताव पास कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही इस पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा। बोर्ड बैठक के दौरान पार्षदों ने नामांतरण की फीस एक हजार से बढ़ाकर 50 हजार किए जाने पर भी विरोध जताया। बैठक के दौरान हाउस टैक्स की वसूली में भी तेजी लाए जाने पर चर्चा की गई। पार्षदों ने आरोप लगाया कि हाउस टैक्स की वसूली में नगर निगम के अधिकारी पिछड़ रहे हैं। 52 करोड का लक्ष्य है, मगर वह पूरा नहीं हो रहा। जिसके चलते निगम के वार्डों में भी विकास कार्य ठप हैं। जिस पर नगर निगम के अधिकारियों ने हाउस टैक्स वसूली में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in