municipal-corporation-caught-two-horse-carriages-and-four-vehicles-recovered-fine
municipal-corporation-caught-two-horse-carriages-and-four-vehicles-recovered-fine

नगर निगम ने दो घोड़ा गाड़ी और चार गाड़ियों को पकड़ा, वसूला जुर्माना

— राजनीतिक दलों के राजनेता करते रहे पैरवी, पर कर्नल के सामने एक न चली कानपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। नगर निगम अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए बराबर किसी न किसी प्रकार का अभियान चला रहा है। इसी क्रम में शनिवार को नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने चार गाड़ियों और दो घोड़ा गाड़ियों को पकड़ लिया। टीम के सामने गाड़ियों को छुड़वाने के लिए राजनेताओं की पैरवी होती रही पर कर्नल के सामने एक न चली और जुर्माना वसूला गया। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने शनिवार को अपनी दो टीमों को अलग—अलग जगहों पर भेज कर सरकार द्वारा प्रतिबंधित समान को पकड़ कर नगर निगम लाकर जमा किया। प्रतिबंधित समान को नगर निगम टीम लाये जाने पर उसे छुड़ाने के लिये कई लोगों की पैरवी आना शुरु हो गयी, लेकिन कर्नल आलोक नारायण ने प्रतिबंधित समान को नहीं छोड़ा। बताते चलें कि नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर कर्नल आलोक नारायण ने नगर निगम की दो टीमों को अलग—अलग माल को पकड़ने के भेजा। काफी समय से खाली हाथ चल रहे नगर निगम टीम को एक बडी सफलता मिली, जिसमें उन्होंने चार गाड़िया व दो घोड़ा गाड़ी मय प्रतिबंधित समान को पकड़ लिया। माल पकड़े जाने की सूचना मिलते ही लोगों की पैरवी कर्नल आलोक नारायण के पास आने लगी। कई सत्तापक्ष व अन्य नेताओं ने भी पैरवी की, लेकिन कर्नल के सामने किसी की भी नहीं चली। पकडने वाली टीम में सूबेदार अवदेश सिंह, वीरेन्द्र स्वरूप, लक्ष्मण सिंह, विकास, शिवजीत, राम नरेश, भूपेंद्र सिंह, धनंजय सिंह, राजेश, जितेंद्र, ब्रजेश सिंह, राजनारायण आदि मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in