mukhtar39s-convoy-stopped-for-a-few-minutes-at-a-petrol-pump-in-aligarh39s-jewar-left-for-banda
mukhtar39s-convoy-stopped-for-a-few-minutes-at-a-petrol-pump-in-aligarh39s-jewar-left-for-banda

अलीगढ़ के जेवर में पेट्रोल पम्प पर चंद मिनटों के लिए रुका मुख्तार का काफिला, बांदा के लिए निकला

- मुख्तार अंसारी को लेकर सड़क मार्ग पर बढ़ाई गई पुलिस सुरक्षा लखनऊ, 06 अप्रैल (हि.स.)। बाहुबली मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा में यूपी पुलिस का काफिला गाजियाबाद से निकल चुका है। इसको लेकर जनपद की पुलिस पहले से अलर्ट रही। मुख्तार को यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते से बांदा ले जाया जा रहा है। मुख्तार को सुरक्षित बांदा पहुंचाने के लिए सड़क मार्ग पर भी अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है। कुछ देर के लिए जेवर पेट्रोल पंप पर मुख्तार का काफिला रुका इस दौरान पुलिस ने चारों तरफ से घेरा बना रखा था। इसके बाद दोबारा काफिला रवाना हो गया। इटावा में पुलिस फोर्स सतर्क बाहुबली मुख्तार अंसारी का काफिला देर रात 10 बजे इटावा में प्रवेश करने की संभावना पुलिस की ओर से जताई गई है। इस काफिले को सुरक्षित पास करवाने के लिए इटावा पुलिस अलर्ट है। हाइवे पर सघन चेकिंग भी की गई। जनपद के पांच थाना क्षेत्र से होकर मुख्तार का काफिला गुजरेगा। कानपुर देहात में वाहनों की तलाशी पंजाब से मुख्तार अंसारी को यूपी लाते समय रास्ते में पुलिस हाई अलर्ट है। कड़ी चौकसी के बीच हाइवे के क्षेत्रों में पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी है। कानपुर देहात में भी पुलिस को हाई अलर्ट मोड में है और बैरीकेटिंग लगाकर वाहनों की हाइवे पर तलाशी ली जा रही है। इस दौरान संदिग्ध वाहनों को डिग्गी को भी देखा जा रहा है। मुख्तार को लेकर आ रहे काफिले में किसी प्रकार जाम में न फंसे इसको लेकर भारी वाहनों को लाइन से निकाला जा रहा है और पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर डटे हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in